Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exam Results: CBSE Board 10th 12th examinations completed now preparing for results

CBSE Exam Results: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं पूरी, अब रिजल्ट की तैयारी

CBSE Exam Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 से शुरू हुई थीं जो पूरी हो चुकी हैं। सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च को पूरी हुई थीं

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 April 2023 04:10 PM
share Share

CBSE Exam Results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की वार्षिक परीक्षाएं 14 फरवरी 2023 से शुरू हुई थीं जो पूरी हो चुकी हैं। सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च को पूरी हुई थीं तो सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल 2023 को पूरी हो गईं। अब सीबीएसई 10वीं के 12वीं के छात्रों को परीक्षा परिणाम पर अपडेट मिलने का इंतजार है। उम्मीद है कि सीबीएसई  बोर्ड  की ओर से 10वीं, 12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर इस महीने के अंत तक अपडेट दिया जा सकता है।

इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में करीब 39 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। इनमें 21,86,940 छात्र कक्षा 10 के और 16,96,770 छात्र कक्षा 12 के हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं पूरी होने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। परीक्षा पुस्तिकाओं  का मूल्यांकन पूरा होने बाद रिजल्ट तैयार होगा और इसके बाद छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित होंगे। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा रिजल्ट की डेट व टाइम सीबीएसई बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स व वेबसाइट पर जारी की जा सकती है। पिछले साल सीबीएसई ने टर्म यानी फाइनल परीक्षा के परिणाम की घोषणा के कुछ घंटे बाद ही उसी दिन घोषित कर दिए थे।

सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम 2023 चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी। सीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइटों  results.cbse.nic.in व results.gov.in पर जारी किए जाएंगे।

इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर के माध्यम से भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों को डिजिलॉकर ऐप इंस्टॉल करन होगा और डिजिलॉकर वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रिजल्ट जारी होने के बाद डिजिलॉकर पर सीबीएसई रिजल्ट का लिंक शो होगा। बाद में छात्र मार्कशीट की डिजिटल कॉपी, पास सर्टिफिकेट आदि डाउनलोड की जा सकेंगी।

इसके अलावा छात्र सीबीएसई की ओर से जारी होने वाले नंबर से एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें