CBSE Exam Date 2021 : नए साल में सीबीएसई परीक्षा तिथि की घोषणा पर सोशल मीडिया यूजर्स यूं ले रहे मजे
सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कल कर दी जाएगी। इसे लेकर ट्विटर पर यूजर्स के बीच चर्चा तेज हो चुकी है। कोई जल्द ही डेटशीट जारी करने का सुझाव देता दिख रहा है। वहीं कोई...
सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कल कर दी जाएगी। इसे लेकर ट्विटर पर यूजर्स के बीच चर्चा तेज हो चुकी है। कोई जल्द ही डेटशीट जारी करने का सुझाव देता दिख रहा है। वहीं कोई परीक्षाओं फिलहाल परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग पर लगा है। इसे लेकर छात्र शिक्षा मंत्री को सुझाव देने में लगे हैं। गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री ने ट्वीटर के जरिए जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं की घोषणा करने का एलान किया है। इसके बाद से ट्वीटर पर बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्र पोस्ट करने में जुटे हैं। साथ ही परीक्षाओं को लेकर सुझाव देते दिख रहे हैं।
31 दिसंबर को ऐलान
शिक्षा मंत्री ने दो दिन पहले ट्वीट के जरिए जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी घोषणा- मैं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए तिथियों की घोषणा करूंगा। जुड़े रहें। साथ ही फोटो साझा करते हुए स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा 31 दिसंबर को शाम छह बजे की जाएगी। मंत्री के इस ट्वीट पर हजारों छात्र कमेंट्स कर चुके हैं। वहीं हजारों की तादाद में यूजर्स इस ट्वीट को साझा और लाइक भी कर चुके हैं। वहीं छात्र मंत्री से सवाल जवाब करने में लगे हैं।
नए साल में परीक्षा की घोषणा पर कर रहे व्यंग्य
डॉ. आजीत लिखते हैं कि परीक्षाओं की तिथि की घोषणा 31 दिसंबर के बजाय जनवरी में घोषित करें जिससे कि बच्चे पहले ही परेशान हैं और बोर्ड डेटशीट से उनका नए साल का जश्न खराब ना हो। सुधांशु ने लिखा कि डेटशीट सरकार की तरफ से नए साल का तोहफा होगी। सनशाइन ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि सर डेटशीट की घोषणा छात्रों के हित को ध्यान में रखकर कीजिएगा ताकि उनके इस साल की शुरुआत भी खराब ना हो। सृष्टि ने लिखा कि सर जेईई और नीट को लेकर भी फैसला जल्द लें और सस्पेंस ना रखकर सीधे तारीखों का एलान करें। शुभम ने कहा कि पुराने साल के बाद लगता है नए साल में भी शरुआत में भी छात्रों को बुरी खबर मिलने वाली है।
#CBSE
When you are for going for 31st party and your parents sees board exams dates on tv
Le parents : pic.twitter.com/6k1f1CvSro
— RAHUL JAIN (@rahuljaiinn) December 26, 2020
#CBSE
Education minister announced exam schedule of 10 & 12 board
*Students be like 😅 -
#CBSE2021 pic.twitter.com/LvQzOCA639
— princeakshunverma07 (@AkshunVerma1) December 27, 2020
#CBSE
How cbse students will celebrity new year 2021 pic.twitter.com/H7BnqDkzjn
— TheRightBoy (@RightBoy16) December 27, 2020
We want exams in may..... please..... sir..... 😔😔😔🙏🙏🙏 #cbse @DrRPNishank @msisodia https://t.co/oUczDR1o8b
— Vikas Panwar (@VikasPa13092605) December 26, 2020
श्री @DrRPNishank जी
निवेदन है की परीक्षाओं की तिथि 31 Dec की जगह 1/2 Jan को घोषित करें।
,#Corona काल में बच्चे परेशान रहे हैं, उन्हें नए वर्ष का जश्न मना लेने देजिते, उसके बाद परीक्षा की तिथि घोषित करें🙏@narendramodi ,@narendramodi_in#parkishapecharcha https://t.co/68Lznqj2gK
— Dr. Ajit Varwandkar (@Varwandkar) December 26, 2020
@DrRPNishank @DG_NTA #EducationMinsterGoesLive #CBSE2021
How can we study in such a situation , where we couldn't even read the text clearly, class 12th board is our career defining exam and we need at least 4-5 months of offline class before !!!
Plz postpone exam till June pic.twitter.com/0IlM3ykD8b
— Priyanshu Srivastava (@Priyans68345217) December 5, 2020
परीक्षा स्थगित करने का सुझाव
आरव ने लिखा कि प्लीज सर परीक्षाएं मई में आयोजित कराना। आंकुर ने लिखा कि बोर्ड परीक्षाएं जून में होनी चाहिए। हर्ष यादव ने लिखा कि सर महामारी के बीच हमें पढ़ने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं मिला है और ज्यादातर छात्र तनाव में रहे हैं। बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करना चाहिए। आदित्य ने लिखा कि सर हमारी रिविजन ही नहीं हो पाई है प्लीज बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दीजिए। किम ने लिखा कि सर या बोर्ड परीक्षाओं को मई-जून तक स्थगित कर दीजिए या फिर इस बार बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दीजिए। ऑनलाइन कक्षाओं से पढ़ाई नहीं हो पाई है हमारी स्थिति समझने की कोशिश करें।
बोर्ड परीक्षा का पैटर्न बदलने की मांग
मयंक प्रकाश ने लिखा कि सर कक्षा दसवीं के लिए इस बार सीबीएसई को प्रतिशत का नियम बदलकर सिर्फ पास और फेल से रिजल्ट देना चाहिए। इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी। बेसाबी ने लिखा कि जब सरकार कोरोना काल में पढ़ाई ऑनलाइन करा सकती है तो परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही आय़ोजित होनी चाहिए। सीबीएसई को इस बारे में सोचना चाहिए। मोहित ने लिखा कि जब ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं तो परीक्षा क्यों नहीं ले सकते। आदित्य ने लिखा कि सभी छात्रों को परीक्षा ऑनलाइन कराने या रद्द कराने के लिए ट्वीट करना चाहिए। प्रिया ने लिखा कि सर पिछले साल के बुरे दौर से उबर भी नहीं पाएं है। परीक्षा प्लीज स्थगित करना फिर डेटशीट जारी करना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।