Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exam 2025: class 10th and 12th number of Subject pattern will not change this year twice board exams latest update

CBSE : इस वर्ष नहीं बदलेगा 10वीं 12वीं का सब्जेक्ट पैटर्न, 2 बार बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्देश नहीं

सीबीएसई के इस सत्र में विषय पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। विद्यार्थी पांच मुख्य विषय के साथ एक वैकल्पिक विषय की पढ़ाई करेंगे। वहीं दो बार बोर्ड परीक्षा पर अभी कोई फाइनल डिसिजन नहीं हुआ है।

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, रांचीThu, 4 April 2024 07:48 AM
share Share

सीबीएसई के इस सत्र (2024-25) में विषय पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा। विद्यार्थी पूर्व की तरह ही 10वीं और 12वीं में पांच मुख्य विषय के साथ एक वैकल्पिक विषय की पढ़ाई करेंगे। इसी के आधार पर अगले वर्ष उनकी बोर्ड परीक्षा होगी। पूर्व में सीबीएसई ने पैटर्न में बदलाव करने की बात कही थी। नौवीं और 11वीं में नए विषय पैटर्न को लागू करना था। सीबीएसई द्वारा पूर्व में तय नए सिलेबस के अनुसार, 10वीं के विद्यार्थियों के लिए कुल पांच अनिवार्य विषय और दो वैकल्पिक विषय निर्धारित थे। मुख्य विषयों में सामान्यत साइंस, सोशल साइंस, अंग्रेजी, गणित व हिन्दी विषय शामिल थे। छठे विषय के रूप में आईटी का प्रचलन अधिक है। वहीं, छात्र 7वें विषय के रूप में संस्कृत, इकोनॉमिक्स आदि ले सकते थे।

इसी तरह 12वीं कक्षा के छात्रों के सिलेबस में सात प्रमुख विषय क्षेत्र शामिल किए गए थे, जिसमें लैंग्वेज, ह्यूमैनिटीज, मैथ्स, साइंस, स्किल सब्जेक्ट, जनरल स्टडीज और हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन शामिल थे। सीबीएसई ने कहा था कि 10वीं और 12वीं के पैटर्न में बदलाव होगा, लेकिन अब एक अप्रैल 2024 से शुरू शैक्षणिक वर्ष के लिए अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा।

दो बोर्ड परीक्षा को लेकर भी अभी अंतिम निर्देश नहीं
पूर्व में कहा गया था कि वर्ष 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को बोर्ड परीक्षा देने के दो मौके मिलेंगे, लेकिन अब यह संभवत 2026 से लागू होगा। नीरज सिन्हा ने बताया कि बोर्ड ने इसपर अंतिम फैसला से संबंधित आदेश जारी नहीं किया है। वहीं, सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल की प्राचार्या समिता सिन्हा ने कहा कि सात विषय और दो बोर्ड परीक्षा को लेकर अभी चर्चाएं चल रही हैं। बोर्ड की ओर से हमें कोई गाइडलाइन नहीं मिली है।

नए पैटर्न के अगले वर्ष से लागू होने की उम्मीद
बीते मंगलवार को एक वेबिनार हुआ था। इसमें इस सत्र से सात विषयों के पैटर्न को इस सत्र के लिए स्थगित कर दिया गया। चुनावी वर्ष के कारण बदलाव नहीं किया जा रहा है। --नीरज कुमार सिन्हा, प्राचार्य, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, सह कोषाध्यक्ष सहोदय ग्रुप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें