Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exam 2024 : CBSE will focus on MCQ type questions in 10th 12th board exam ncf

CBSE Exam 2024 : 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में MCQ टाइप प्रश्नों पर फोकस करेगा सीबीएसई

सीबीएसई बोर्ड ने 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपनी मूल्यांकन योजना को नया रूप दिया है।  साल 2024 में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पर ज्यादा फोकस रहेगा।

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीFri, 7 April 2023 08:35 AM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई बोर्ड ने 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अपनी मूल्यांकन योजना को नया रूप दिया है।  साल 2024 में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पर ज्यादा फोकस रहेगा।  लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के लिए भारांक (वेटेज) कम किया जाएगा।  
यह बदलाव हालांकि केवल 2023-24 शैक्षणिक सत्र तक ही सीमित हो सकता है क्योंकि अगले साल नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (एनसीएफ) की शुरुआत के साथ बोर्ड परीक्षाओं में सुधार होने की संभावना है।

सीबीएसई के निदेशक (अकादमिक) जोसेफ इमैनुएल ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 में 21वीं सदी की चुनौतियों का सक्रिय रूप से मुकाबला करने के लिए छात्रों की रचनात्मक और महत्वपूर्ण सोच क्षमताओं को विकसित करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए रट्टा मारने से आगे बढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।  बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए परीक्षा और मूल्यांकन प्रथाओं में योग्यता केंद्रित शिक्षा के मूल्यांकन को शामिल करने के लिए बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा, अगले सत्र में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में अवधारणाओं के अनुप्रयोग पर अधिक प्रश्न होंगे।

साल में 2 बार 12वीं बोर्ड परीक्षा, हटेंगी आर्ट्स कॉमर्स साइंस स्ट्रीम, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किया NCF प्री-ड्राफ्ट
     
कक्षा 10वीं में, 50 प्रतिशत सवाल एमसीक्यू आधारित प्रश्न, स्रोत-आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता-आधारित होंगे। पिछले शैक्षणिक सत्र में ऐसे प्रश्नों का भारांक 40 प्रतिशत था। वस्तुनिष्ठ प्रश्न अब अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत भारांक के साथ बहुविकल्पीय होंगे।  

बारहवीं कक्षा में भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
बारहवीं कक्षा में भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न अब अनिवार्य रूप से 20 प्रतिशत भारांक के साथ बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भारांक पिछले वर्ष के 50 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया है। लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों का भारांक पिछले वर्ष के 40 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी तरह, कक्षा 12वीं में, 40 प्रतिशत प्रश्न एमसीक्यू प्रश्न, स्रोत-आधारित एकीकृत प्रश्न या किसी अन्य प्रकार के रूप में योग्यता-आधारित होंगे।  पिछले शैक्षणिक सत्र में ऐसे प्रश्नों का भारांक 30 प्रतिशत था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें