Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE exam 2023: Letter mistake in CBSE 10th 12th paper now these questions will be removed

CBSE exam 2023: सीबीएसई के 10वीं, 12वीं के पेपर में अक्षर की हुई गलती, अब हटाए जाएंगे ये प्रश्न

सीबीएसई के दसवीं व12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी पेपर में अक्षर की गलती थी। इसकी जानकारी परीक्षा केंद्रो की ओर से सीबीएसई को दे दी गई है। सीबीएसई की ओर से कहा गया कि प्रश्न पत्रों की समीक्षा के

Anuradha Pandey संवाददाता , पटनाThu, 2 March 2023 07:15 AM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई के दसवीं व12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी पेपर में अक्षर की गलती थी। इसकी जानकारी परीक्षा केंद्रो की ओर से सीबीएसई को दे दी गई है। सीबीएसई की ओर से कहा गया कि प्रश्न पत्रों की समीक्षा के बाद त्रुटिपूर्ण प्रश्न हटाए जाएंगे। अ्ग्रेंजी के प्रश्न पत्र में प्रिंटिंग की गड़बड़ी के कारण लिखे अक्षर ऊपर नीचे हो गये थे। इससे कई छात्रों को समझने में दिक्कतें आईं। वहीं, 12वीं के रसायन शास्त्रत्त् के पेपर में केस स्टडी के एक प्रश्न घुमावदार था।

बोर्ड ने इस बार तमाम परीक्षा केंद्रों पर विषयवार शिक्षकों की टीम बनाई है। यह टीम परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पत्र की समीक्षा करती है। इसके बाद उसे बोर्ड के पास भेजा जाता है। बोर्ड की मानें तो परीक्षा केंद्रों से जिन प्रश्नपत्रों त्रुटिपूर्ण प्रश्नों की जानकारी दी जा रही है। उसकी बोर्ड द्वारा फिर से समीक्षा की जाती है। फिर उसी के अनुसार मार्किंग तैयार किया जायेगा। मार्किंग स्कीम को संबंधित मूल्यांकन केंद्र पर भेजा जायेगा। उसी के अनुसार परीक्षक मूल्यांकन करेंगे। इससे अगर किसी प्रश्न पत्र में कोई प्रश्न किसी भी तरह की गड़बड़ी होगी तो परीक्षार्थियों को नुकसान नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें