Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE exam 2023: CBSE exam will be like this next year the board has released the syllabus from 9th to 12th cbse latest update

CBSE exam 2023: अगले साल के सीबीएसई 10वीं 12वीं के एग्जाम पर बड़ी अपडेट, 2022-23 का सिलेबस भी जारी

cbseacademic.nic.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।सीबीएसई के अधिकारियों ने इस महीने के शुरू में ही कह दिया था कि बोर्ड अगले साल से एक ही बार परीक्षा कराएगा।  दो हिस्सों में परीक्षा प्रणाली के तहत

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 23 April 2022 07:41 AM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं, 10, 11वीं, 12वीं क्लास के लिए 2022-23 के सिलेबस जारी कर दिए हैं। इसमें खास बात यह है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं के लसिलेबस को दो भागों में विभाजित नहीं किया गया है। जिसका सीधा मतलब है कि सीबीएसई अब से दो टर्म में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं करेगा। इन क्लासों का सिलेबस स्टूडेंट्स और शिक्षक  cbseacademic.nic.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं।सीबीएसई के अधिकारियों ने इस महीने के शुरू में ही कह दिया था कि बोर्ड अगले साल से एक ही बार परीक्षा कराएगा।  दो हिस्सों में परीक्षा प्रणाली के तहत पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा पिछले साल दिसंबर में हुई थी और दूसरे टर्म की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है।

सिलेबस में पिछले दो साल से 30% की कटौती की गई थी। अब सिलेबस को प्री-कोविड स्तर पर ही रखा गया है। प्रैक्टिकल वाले विषयों जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जियोग्राफी, साइकोलॉजी का वार्षिक पेपर 70 अंकों का होगा। 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा। भाषाओं के पेपर 80 अंक के होंगे और 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट होगा। बोर्ड ने हर विषय का पूरा सिलेबस और मार्किंग स्कीम वेबसाइट पर जारी कर दी है।

आपको बता दें कि ऐसी संभावनाएं जताई जा रही थीं कि बोर्ड भविष्य के लिए भी दो टर्म की एग्जाम प्रैक्टिस जारी रखेगा। लेकिन बोर्ड ने एक ही सिलेबस जारी कर साफ कर दिया है कि अगले साल से सिर्फ एक बार ही परीक्षाएं आयोजित की जाएगीं। 

बोर्ड ने महामारी की वजह से दो टर्म की परीक्षा कराने का फैसला लिया था। महामारी में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दो बार परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया गया था, जिसमें कहा गया था कि एक बार परीक्षाएं नहीं हुई्ं तो पहले वाली परीक्षा के अंकों से नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। यहां तक कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के अनुसार भी दो टर्म की परीक्षा होनी चाहिए, लेकिन बोर्ड ने अब फैसला किया है कि परीक्षाएं बोर्ड पिछली तरह ही की जाएंगी। अधिकतर लोगों ने एक एग्जाम प़ॉलिसी के बारे में सुझाव दिए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख