सीबीएसई मॉडल प्रश्न पत्रों की प्रिंटेट कॉपी बच्चों को उपलब्ध कराएंगे स्कूल प्रमुख
स्कूल प्रमुख केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) व शिक्षा निदेशालय के अभ्यास वाले प्रश्नपत्रों की प्रिंटेट कॉपी बच्चों को उपलब्ध कराएंगे। जिससे छात्र-छात्राएं बोर्ड व स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं...
स्कूल प्रमुख केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) व शिक्षा निदेशालय के अभ्यास वाले प्रश्नपत्रों की प्रिंटेट कॉपी बच्चों को उपलब्ध कराएंगे। जिससे छात्र-छात्राएं बोर्ड व स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम ला सकें। वहीं, सभी शिक्षक बच्चों पर व्यक्गित रूप से ध्यान देंगे।
यही नहीं, यदि स्कूल प्रमुख को लगता है कि बच्चों को बाहर से किसी शिक्षक की जरूरत है तो वह स्कूल प्रबंध समिति (एसएमसी) का बजट खर्च कर सकेंगे। कोविड के बाद खुल रहे स्कूल, बच्चों की वार्षिक और बोर्ड परीक्षाओं तो देखते हुए शनिवार को स्कूलों प्रमुखों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में स्कूलों से किसी कारण दूर हुए बच्चों को वापस लाने पर भी जोर दिया गया है।
बैठक में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, शिक्षा सलाहकार शैलेंद्र शर्मा एवं अतिरिक्त निदेशक (स्कूल) रीता शर्मा के अलावा सभी विद्यालयों के प्रमुख मौजूद रहे। सभी ने सोमवार से नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारी पर चर्चा की। इसमें तय हुआ है कि रोजाना पढ़ाई शुरू करने से पहले माइंड फुलनेस की कक्षाएं भी लगेंगी।
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं भी होनी है। स्कूल प्रमुखों से कहा गया है कि वह कक्षाओं के साथ प्रयोगात्मक कार्य पर ध्यान दें। लंबे समय तक ऑनलाइन कक्षाओं के बाद ऑफलाइन मोड में आने के बाद यह जरूरी है कि बच्चों की प्रैक्टिकल क्लास पर भी फोकस किया जाए। इसके अलावा स्कूल प्रमुख रोज शिक्षकों के साथ बच्चों की तैयारी पर समीक्षा करें।
बच्चों को ऑफलाइन मोड में अभ्यास के लिए सिर्फ प्रश्नपत्र का लिंक बताने के बजाय उसका प्रिंट निकाल कर दें। रेमिडियल कक्षाओं से पढ़ाई में नुकसान की भरपाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।