Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE exam 2022: CBSE 10th 12th examinations from today 35 lakh students will appear in the examinations

CBSE exam 2022: सीबीएसई 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से, 35 लाख स्टूडेंट्स होंगे परीक्षाओं में शामिल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की टर्म-2 की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को परीक्षा में जाने से पहले अपना रोल नंबर आदि ध्यान से अपने साथ लेकर जाना होगा। बिना र

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 26 April 2022 09:59 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की टर्म-2 की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को परीक्षा में जाने से पहले अपना रोल नंबर आदि ध्यान से अपने साथ लेकर जाना होगा। बिना रोल नबंर के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी। कुल मिलाकर 35 लाख स्टूडेंट्स इस बार दसवीं, 12वीं की परीक्षा देंगे। इस बार दसवीं की परीक्षा में 21, 16,209 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 14, 54, 370 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। 


पिछली परीक्षाओं में जो कोविड संबंधी नियम लागू हुए थे, उनका इस बार भी सख्ती से पालन किया जाएगा। आपको बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 26 से 24 मई और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक चलेंगी। कुल 114 विषयों की 12वीं की और 75 विषयों की 10वीं की परीक्षा होगी। इससे पहले बोर्ड ने सोमवार को एक वेबिनार भी आयोजित किया था। 
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी जिम्मेदार अऑरिटीज को सभी जानकारी दे दी गई है। सीबीएसई का वेबिनार भी 26,000 स्कूलों ने अटेंड किया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें