Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exam 2020: Restriction on wearing writ watch in examination centers entry will be allowed up to 10 minutes before the exam

CBSE Exam 2020: घड़ी पहन कर परीक्षा केंद्र आने पर रहेगी पाबंदी, 10 मिनट पहले तक मिलेगा प्रवेश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थी इस बार हाथ में घड़ी पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगे, क्योंकि बोर्ड ने इस पर पाबंदी लगा दी है। बोर्ड की मानें तो हर केंद्र...

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाSun, 9 Feb 2020 09:33 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थी इस बार हाथ में घड़ी पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगे, क्योंकि बोर्ड ने इस पर पाबंदी लगा दी है। बोर्ड की मानें तो हर केंद्र पर कक्षाओं में दीवार घड़ी लगायी जायेगी। हालांकि परीक्षार्थी इस बार पारदर्शी मोजे पहन सकेंगे। बोर्ड ने इसकी जानकारी सभी केंद्राधीक्षकों को दी है। 

 

ज्ञात हो कि अब तक हाथ घड़ी पहनने रोक केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में होती थी। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा के दौरान और किन-किन बातों का ख्याल केंद्राधीक्षक और परीक्षार्थी को रखना है, इसकी जानकारी बोर्ड सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देगा। ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है। इस बार परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले तक सेंटर में प्रवेश मिलेगा। 

 

जीओ मैपिंग से केंद्र को पहले देख लें 
बोर्ड की मानें तो सभी केंद्रों को जीओ मैपिंग से टैग कर दिया गया है, ताकि परीक्षार्थी आसानी से केंद्र ढूंढ़ सकें। एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) में लिखे केंद्र के नाम को जीओ मैपिंग में डालते ही उसका रास्ता पता चल जाएगा।

 

परीक्षा पर नजर रखने को रहेंगे आब्जर्वर 
प्रैक्टिकल की तरह सैद्धांतिक परीक्षा में भी बोर्ड ने आर्ब्जवर की टीम बनाई है। यह टीम रोज किसी भी केंद्र का औचक निरीक्षण करेगी। इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी मिलने पर तुरंत तुरंत बोर्ड को दी जाएगी। 

 

ऑनलाइन होगी मॉनिटरिंग 
बोर्ड ने इस बार सभी केंद्राधीक्षक के मोबाइल को जीरो मैपिंग से जोड़ा है। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले सभी केंद्राधीक्षक के मोबाइल को ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। इससे बोर्ड हेड क्वार्टर से ही सारे केंद्रों से ऑनलाइन जुड़ जायेगा। कितने बजे प्रश्न पत्र खोला गया, उत्तरपुस्तिका कितने बजे दी गयी। ये तमाम जानकारी बोर्ड को ऑनलाइन प्राप्त होती रहेगी। 

 

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी है। केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर परीक्षार्थी को प्रवेश मिलेगा। इस बार घड़ी पहन कर छात्र प्रवेश नहीं कर पायेंगे। समय की जानकारी परीक्षार्थी को केंद्र पर लगी दीवार घड़ी से मिलेगी। 
-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें