Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exam 2020: Question papers will be send to centers in code language

CBSE Exam 2020: कोड भाषा में केंद्रों पर जायेगा प्रश्नपत्र

सीबीएसई 2020 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए एनक्रिप्टेड प्रश्नपत्र तैयार कर रहा है। ये प्रश्नपत्र कूट भाषा (कोड) में रहेंगे।  इन प्रश्नपत्रों को बोर्ड ऑनलाइन ही...

Alakha Ram Singh हिन्दुस्तान टीम, पटना Sun, 13 Oct 2019 03:42 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई 2020 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए एनक्रिप्टेड प्रश्नपत्र तैयार कर रहा है। ये प्रश्नपत्र कूट भाषा (कोड) में रहेंगे। 

इन प्रश्नपत्रों को बोर्ड ऑनलाइन ही परीक्षा केंद्र पर भेजेगा। बोर्ड की मानें तो फिलहाल इनमें उन विषयों को चयनित किया गया है जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या कम होगी। बोर्ड 10वीं व 12वीं मिलाकर 25 विषयों का एनक्रिप्टेड प्रश्नपत्र तैयार कर रहा है। इन प्रश्नपत्रों को जिस केंद्र को भेजा जायेगा, वहीं के केंद्राधीक्षकों को कूट भाषा पहचानने की जानकारी बोर्ड द्वारा दी जायेगी। 

परीक्षा शुरू होने के तीन घंटे पहले इन प्रश्नपत्रों को भेजा जायेगा। केंद्राधीक्षक प्रश्न पत्र को कोड से खोलकर कर प्रिंट करवायेंगे। इसके बाद परीक्षार्थियों को दिया जायेगा। इनमें सभी वोकेशनल कोर्स के अलावा वैकल्पिक विषय शामिल होंगे।  

बोर्ड की मानें तो इस व्यवस्था से प्रश्न पत्र लीक होने से बचा जा सकेगा। ज्ञात हो कि 2018 की बोर्ड परीक्षा में कई विषयों की परीक्षा लीक होने के कारण बोर्ड को कैंसिल करनी पड़ी थी।  

एनक्रिप्टेड एक प्रकार का तरीका है जिसकी मदद से किसी भी प्रकार के डेटा की पहचान को कूट भाषा (कोड) में बदल दिया जाता है। फिर इसे वास्तविक भाषा में लाने के लिए उसी कोड का इस्तेमाल करना होता है।


परीक्षा नियंत्रक  संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा में पादर्शिता लाने के लिए यह किया जा रहा है। चूंकि इसमें इंटरनेट की आवश्यकता होती हैं। इस कारण उसी स्कूल में केंद्र बनाया जाता है जहां पर इंटरनेट की व्यवस्था होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें