Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE exam 2020: if tempering found on internal assessment marking the board will stop the result see the exam time table 2020

CBSE Exam 2020 अंकों में गड़बड़ी की तो बोर्ड रोकेगा रिजल्ट, देखें परीक्षा टाइम-टेबल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के इंटरनल असेसमेंट के अंकों की जांच करेगा। अगर इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी पकड़ी गई तो ऐसे छात्र का एडमिट कार्ड बोर्ड रोक देगा।...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, पटना दिल्लीSat, 18 Jan 2020 11:46 AM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के इंटरनल असेसमेंट के अंकों की जांच करेगा। अगर इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी पकड़ी गई तो ऐसे छात्र का एडमिट कार्ड बोर्ड रोक देगा। अगर एडमिट कार्ड जारी हो गया है तो बाद में पकड़ में आने पर रिजल्ट रोक दिया जाएगा।

इस बात की जानकारी बोर्ड ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर दी है। ज्ञात हो कि एक्सटर्नल द्वारा प्रायोगिक परीक्षा ली जाती है, लेकिन कई बार प्रायोगिक परीक्षा अंक देने के बाद ओवरराइटिंग, व्हाइटनर आदि लगा कर अंकों को बदला जाता है। पिछले कई वर्षों में बोर्ड के पास ऐसे केस आए हैं। इसी को देखते हुए बोर्ड ने इस बार कड़ा रुख अख्तियार करते हुए ऐसा नियम बनाया है।


10वीं की परीक्षा 2020 टाइम-टेबल : 
10वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 मार्च तक आयोजित होंगी। 
26 फरवरी को अंग्रेजी, 
29 फरवरी को हिंदी, 
4 मार्च को विज्ञान, 
7 मार्च को संस्कृत, 
12 मार्च को गणित, 
18 मार्च को समाजिक विज्ञान और 
20 मार्च इंफोर्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी और कम्प्यूटर एप्लीकेश्न विषय की परीक्षा होगी।


12वीं की परीक्षा 2020 टाइम-टेबल : 
परीक्षा कार्यक्रम के तहत 30 मार्च को 12वीं के छात्रों की अंतिम परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

22 फरवरी से मनोविज्ञान, 
27 फरवरी को अंग्रेजी, 
2 मार्च को भौतिक विज्ञान, 
3 मार्च को इतिहास, 
5 मार्च को अकाउंटेंसी, 
6 मार्च को राजनीतिक विज्ञान, 
7 मार्च को रसायन विज्ञान,
14 मार्च को जीव विज्ञान, 
17 मार्च को गणित, 
20 मार्च को हिंदी,
23 मार्च को भूगोल और
30 मार्च को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें