Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE CTET Result 2021 2022 : ctet result declared know ctet paper 1 and paper 2 result cut off topper

CBSE CTET Result 2021 : सीटीईटी पेपर-1 व पेपर-2 में 6.65 लाख अभ्यर्थी पास, बिहार से सबसे ज्यादा छात्र हुए थे शामिल

CBSE CTET Result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की ओर से आयोजित सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा में करीब 6.65 लाख अभ्यर्थी हुए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक सीटीईटी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 March 2022 10:49 PM
share Share

CBSE CTET Result 2021 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) की ओर से आयोजित सीटीईटी दिसंबर 2021 परीक्षा में करीब 6.65 लाख अभ्यर्थी हुए हैं। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 दोनों में कुल 2773676 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। इनमें से 665536 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की। सीटीईटी में सबसे ज्यादा 4,90,400 छात्र बिहार से शामिल हुए थे। इनमें 40,300 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। यानी प्रदेश भर से मात्र दस फीसदी अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए। 

सीटीईटी पेपर-1 में 1892276 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 14,95,511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। कुल 4,45,467 पास हुए। वहीं पेपर-2 में 16,62,886 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 12,78,165 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 2,20,069 अभ्यर्थी पास हुए।

CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें