CBSE CTET: सीबीएसई सीटेट 2019 परीक्षा एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन प्रोसेस आज से
CTET 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में आवेदन खत्म हो गए हैें। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने अगर अपने एप्लीकेशन फॉर्म...
CTET 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) में आवेदन खत्म हो गए हैें। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने अगर अपने एप्लीकेशन फॉर्म कुछ गलती कर दी है तो आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर उसे ठीक किया जा सकता है।
आज 25 अप्रैल से करेक्शन प्रक्रियां की शुरुआत होगी। 1 अप्रैल तक आप फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। आपको बता दें कि सीबीएसई सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के एडमिट कार्ड मई महीने के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित होगी।
आपको बता दें कि CTET 2019: सीबीएसई ने सीटीईटी 2019 (सीटेट 2019 - Central Teachers Eligibility Test 2019) की योग्यता शर्तों में मामूली संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद वो लोग भी सीटेट 2019 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं जो प्रिंसिपल नोटिफिकेशन के जारी होने (23 अगस्त, 2010) से पहले के एनसीटीई द्वारा निर्धारित क्राइटेरिया पर खरे उतरते हों। सीबीएसई ने यह भी निर्देश दिया है कि 23 अगस्त 2010 से पहले स्नातक के साथ बीएड कर चुके वह अभ्यर्थी जिनका अंक 50 फीसद से कम है भी इस परीक्षा में शामिल हो सकता है।
7 जुलाई को परीक्षा
सीटेट की परीक्षा 7 जुलाई को आयोजित होगी।
सीटीईटी पेपर 1 की परीक्षा 7 जुलाई 2019 को सुबह 9:30 पूर्वाह्न से दोपहर 12 बजे तक
वहीं सीटेट पेपर 2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।