Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE CTET December 2021 Result : Download CTET Certificate and Marksheet from Digilocker

CBSE CTET December 2021 Result : डिजिलॉकर से यूं डाउनलोड करें सीटीईटी सर्टिफिकेट व मार्कशीट

CBSE CTET December 2021 Result : सीबीएसई ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2021 ( सीटीईटी 2021 ) का परिणाम जारी कर दिया। रिजल्ट ctet.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। पास...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 9 March 2022 08:15 PM
share Share

CBSE CTET December 2021 Result : सीबीएसई ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2021 ( सीटीईटी 2021 ) का परिणाम जारी कर दिया। रिजल्ट ctet.nic.in पर जाकर चेक किए जा सकते हैं। पास उम्मीदवारों को सीटीईटी सर्टिफिकेट डिजिलॉकर से डाउनलोड करना होगा। सीबीएसई ने कहा है कि जल्द ही मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट अभ्यर्थियों को डिजिलॉकर पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर की मदद से सर्टिफिकेट व मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। ये मोबाइल नंबर वही होना चाहिए जो अभ्यर्थियों ने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय डाला था। पिछली बार सीटीईटी पास उम्मीदवारों के मोबाइल नंबर पर सीबीएसई द्वारा लॉग इन डिटेल्स भेजी गई थी। 

सुरक्षित होगा सर्टिफिकेट
सुरक्षा के लिए सीटीईटी सर्टिफिकेट पर एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप का उपयोग करके इसे स्कैन और सत्यापित किया जा सकता है।

CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

सीटीईटी परीक्षा का मुख्य उद्देश्य सराकरी विद्यालयों में गुणवत्ता वाले तथा कुशल शिक्षकों की भर्ती करवाना होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें