Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE CTET 2021: Registration process will start from tomorrow of CTET exam know important things

CTET 2021 : सीटीईटी परीक्षा के आज से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानिए जरूरी बातें

CTET 2021 : सीबीएसई की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2021 तक होगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज (20-09-2021) से शुरू हो...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 20 Sep 2021 06:01 AM
share Share

CTET 2021 : सीबीएसई की ओर से आयोजित कराई जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2021 तक होगी। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज (20-09-2021) से शुरू हो रही है जो कि 19 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। सीबीएसई की सीटीईटी 2021 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी सीटीईटी की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

सीबीएसई सीटीईटी का आयोजन देशभर के प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए किया जाता है। लाखों अभ्यर्थी सीटीईटी रजिस्ट्रेशन की तैयारियां में जुटे होंगे और अधिकांश अभ्यर्थी 20 सितंबर से ही अपना रजिस्ट्रेशन कराने की कोशिश करेंगे। लेकिन सीटीईटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी कुछ अहम बातें जाननी जरूरी हैं जिससे कि आपकी तैयारी और भी ज्यादा दुरुस्त हो सके। हालांकि 20 सितंबर, सोमवार को रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही सीबीएसई की ओर से सीटीईटी की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, आवेदन योग्यता, परीक्षा डेट, आदि की विस्तृत सूचना https://ctet.nic.in पर जारी की जाएगी।

ध्यान रखें CTET 2021 रजिस्ट्रेशन की ये जरूरी बातें-
1- सीटीईटी की परीक्षा दो भगों में बंटी होती है। पेपर-1 के तहत कक्षा 1 से  6 तक के लिए शिक्षक नियुक्त होते हैं और पेपर-2 के तहत 8वीं तक के शिक्षक चुने जाते हैं।

2 -  सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन शुल्क - पेपर-1 के लिए 1000 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए। एससी/एसटी और दिव्यागों के लिए पेपर-1 के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए देने होंगे।

3- इस साल सीटीईटी के पेपर में प्रॉब्लम सॉल्विंग, संकल्पनात्मक समझ, रीजनिंग और अभ्यर्थी के विचार क्षमता पर प्रश्न होंगे।

4- सीटीईटी परीक्षा 2021 एक कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा जो 20 भाषाओं में होगा। इससे स्थानीय भाषाओं के शिक्षकों के चयन में आसानी होगी।

5- सीबीएसई की ओर से जल्द ही सैंपल पेपर जारी किए जाएंगे जिससे कि अभ्यर्थी पेपर की विषय-वस्तु पर अपना कंसेप्ट क्लीयर कर सकें।


6- अभ्यर्थियों को मॉकटेस्ट की भी सुविधा सीबीएसई की ओर दी जा सकती है।

7- सीबीएसई ने सीटीईटी की वैलिडिटी 7 साल से बढ़ाकर आजीवन कर दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें