Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE CTET 2019: good news bihar ctet candidates know latest details

CBSE CTET 2019: सीटेट दे रहे बिहार के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर

CBSE CTET 2019: सीटेट परीक्षा के लिए सबसे अधिक आवेदन उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुए हैं। इसके बाद बिहार और दिल्ली का नंबर है। उत्तर प्रदेश से लगभग 7 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, बिहार से 2 लाख और दिल्ली...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 5 April 2019 10:17 AM
share Share

CBSE CTET 2019: सीटेट परीक्षा के लिए सबसे अधिक आवेदन उत्तर प्रदेश से प्राप्त हुए हैं। इसके बाद बिहार और दिल्ली का नंबर है। उत्तर प्रदेश से लगभग 7 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं, बिहार से 2 लाख और दिल्ली से लगभग एक लाख आवेदन आए हैं। सीबीएसई ने पटना और गुवाहाटी, जहां परीक्षा आयोजित की जानी थी, स्कूलों और कॉलेजों की क्षमता से अधिक आवेदकों की संख्या को देखते हुए बिहार और असम में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है।

अच्छी खबर
आवेदन संख्या अधिक होने के कारण बोर्ड ने बिहार और असम में नए सेंटर भी बनाए हैं। सीबीएसई के मुताबिक, जिन शहरों को परीक्षा के लिए तय शहरों में जोड़ा गया है, उनमें असम में डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट और सिलचार हैं। बिहार में भागलपुर, दरभंगा, गया, पटना, मुजफ्फरपुर और वैशाली को जोड़ा गया है।

CTET 2019: योग्यता शर्तों में संशोधन, अब ये भी कर सकते हैं आवेदन

- पहले सिर्फ पटना और मुजफ्फरपुर में होनी थी परीक्षा.
- अब पटना और मुजफ्फरपुर के साथ भागलपुर, दरभंगा, गया और वैशाली में भी होगी परीक्षा .
- जिन उम्मीदवारों ने पटना का चयन किया है, उन्हें परीक्षा शहरों की नई सूची से अपनी पसंद को संशोधित करने के लिए एक बार फिर सूचित किया जाएगा

CTET 2019: CBSE ने सीटेट फार्म में सुधार की अंतिम तिथि बढ़ाई

7 जुलाई को होगी परीक्षा
सीबीएसई ने बताया कि पटना में 1,38,000 से अधिक और मुजफ्फरपुर केंद्रों के लिए 63,200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं गुवाहाटी के लिए 62, 300 अधिक आवेदकों ने केंद्र के रूप में आवेदन किया है। सीटेट का आयोजन 7 जुलाई 2019 को किया जाएगा। यह परीक्षा 20 भाषाओं में देश के 97 शहरों में एक साथ आयोजित होगी। एडमिट कार्ड जून 2019 में जारी होने की उम्मीद है जो आवेदकों को उनके लॉगइन आईडी और पासवर्ड के जरिए मिलेगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें