CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं के कंपार्टमेंट एग्जाम्स के नतीजे जल्द
सीबीएसई कंपार्टमेंट बोर्ड परीक्षा का परिणाम अगस्त के महीने में किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह या फिर 15 अगस्त के पूर्व जारी हो सकता है। यह परीक्षा बोका
सीबीएसई कंपार्टमेंट बोर्ड परीक्षा का परिणाम अगस्त के महीने में किसी भी दिन जारी किया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के पहले सप्ताह या फिर 15 अगस्त के पूर्व जारी हो सकता है। दरअसल कई यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएट लेवल पर एडमिशन शुरू हो गए हैं, ऐसे में 12वीं कंपार्टमेंट के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स भी एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे। इसलिए अगस्त में पहले या दूसरे सप्ताह में नतीजे जारी होने की संभावना है। फिलहाल कई विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं को यूनिवर्सिटी में दाखिले की तैयारी भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल छात्र सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई और 22 जुलाई जबकि 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की थी। बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई और 22 जुलाई जबकि 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की थी।
सीबीएसई कक्षा 10, 12 कंपार्टमेंट रिजल्ट 2023: ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
अब नतीजों पर जाएं.
कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।