Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Compartment Result 2022: Central Board of Secondary Education class 10 12 compartment exam results will be released soon you can check this way

CBSE Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10, 12 कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जल्द ही कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSun, 4 Sep 2022 02:56 PM
share Share
Follow Us on

CBSE 10th, 12th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्मिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जल्द  ही कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया जा सकता है। रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट की डेट और समय के बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। उम्मीद है सीबीएसई की ओर से जल्द ही रिजल्ट के बारे में अपडेट दिया जा सकता है। 

इस साल सीबीएसई बोर्ड ने दो टर्म में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया था। टर्म-2 की परीक्षाओं के बाद फाइनल रिजल्ट जुलाई 2022 में घोषित किया जा चुका है। इस बार कक्षा 12 में कुल 92.71 फीसदी छात्र और कक्षा 10 में 94.40% छात्र सफल हुए हैं।

कक्षा 10 की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त 2022 से 29 अगस्त 2022 तक आयोजित की गई थीं। वहीं कक्षा 12 की मुख्य परीक्षाओं में जो छात्र सफल नहीं हो पाए थे उनके लिए  23 अगस्त से परीक्षाएं  आयोजित की गई थीं।

छात्र ऐसे चेक कर सकेंगे 10वीं, 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 2022:
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rsults.cbse.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे  लिंक Class 10/Class 12 Compartment Exam Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।
अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे प्रिंटआउट कराकर रख सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें