Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Compartment for 10th 12th form 15 july see datesheet on cbsegovin

CBSE 10वीं -12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई से, देखें पूरी डेटशीट

सीबीएसई की ओर से 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का आयोजन 15 जुलाई से किया जाएगा। इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं के 1,32,337 छात्रों और 12वीं कक्षा के 1,22,170 छात्रों को कंपार्टमेंट कैटेगरी में र

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 June 2024 11:39 AM
share Share
Follow Us on

CBSE 10th, 12th Compartment Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 का अंतिम शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर अपलोड कर दिया है। परीक्षाएं 15 जुलाई 2024 को शुरू होंगी और 22 जुलाई को समाप्त होंगी। सीबीएसई ने उम्मीदवारों की लिस्ट (LOC) जारी होने के बाद डेट शीट जारी कर दी है। इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं में 1,32,337 स्टूडेंट्स और 12वीं में 1,22,170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है।

सीबीएसई 10वीं के ज्यादातर विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तरह कंपार्टमेंट परीक्षा में भी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का पढ़ने का समय दिया जाएगा। इस दौरान छात्र प्रश्न पत्र को अच्छी तरह से पढ़कर समझ सकते हैं। जिसके बाद ही उत्तर लिखना शुरू कर सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड  कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए, स्कूलों को परीक्षा संगम लिंक के माध्यम से एलओसी जमा करना होगा। सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस में स्पष्ट किया है कि केवल वे छात्र जिनके नाम ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रस्तुत किए गए हैं, वे 2024 में सप्लीटमेंट्री में शामिल हो सकेंगे। जो छात्र नियमित मोड में 2024 बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और उन्हें इसमें रखा गया है। 'कंपार्टमेंट' कैटेगरी के उम्मीदवारों को उस स्कूल से संपर्क करना चाहिए जहां से उन्होंने परीक्षा दी थी।


CBSE 10th, 12th Compartment Exam: ये है डेटशीट

15 जुलाई - सोशल साइंस

16 जुलाई - हिन्दी

18 जुलाई - साइंस

19 जुलाई - मैथेमेटिक्स  स्टैंडर्ड और मैथेमेटिक्स बेसिक

20 जुलाई - इंग्लिश

22 जुलाई- उर्दू और अन्य क्षेत्रीय भाषाएं, संस्कृत, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें