सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डायरेक्ट डाउनलोड
CBSE Compartment Exam Admit Card : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा इसी माह 21...
CBSE Compartment Exam Admit Card : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा इसी माह 21 सितम्बर से शुरू हो रही है, जिसके लिए आज सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं क्लास के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। स्टूडेंट्स अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
उसके बाद होमपेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें।
अधिसूचना के सामने दिए गए लिंक 'प्राइवेट उम्मीदवार' पर क्लिक करें।
खुले पेज पर एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
क्षेत्र का चयन करें।
आवेदन संख्या, पिछले रोल नंबर और वर्ष या उम्मीदवार के नाम के माध्यम से आगे बढ़ें।
एडमिट कार्ड पेज पर ओपन होगा।
भविष्य के लिए प्रिंटआउट संभालकर रखें।
इससे पहले सीबीएसई बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षाओं के रद्द होने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार सीबीएसई ने कंपार्टमेंटल एग्जाम के शेड्यूल की घोषणा की थी। सीबीएसई कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 13 से 20 अगस्त तक फॉर्म भरे गए थे। वहीं, 1 से 15 जुलाई तक एग्जाम नहीं देने वाले छात्रों के ऑप्शनल एग्जाम के फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। इस बार सीबीएसई 10वीं में इस बार 1,50,198 स्टूडेंट्स और 12वीं के 87,651 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई थी। कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स देकर छात्रों को पास करने से साफ इनकार कर दिया था बोर्ड ने कहा था कि जो छात्र एक और दो विषय में फेल हैं, उन्हें कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी ही होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।