CBSE Compartment Exam 2024 Registration: सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन आज से
CBSE Compartment Exam 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज आवेदन शुरू होने वाले हैं। जिन स्टूडेंट्स की सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में जिन विषयों में कंपा
CBSE Compartment Exam 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आज आवेदन शुरू होने वाले हैं। जिन स्टूडेंट्स की सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में जिन विषयों में कंपार्टमेंट आई है वो आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए लिए लिंक आज से खुलेगा जिसके बाद फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 15 जून तय की गईहै।जुलाई में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस तारीख तक आवेदन करने में लेट फीस नहीं ली जाएगी। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सीबीएसई ने अभी 12वीं और दसवीं क्लास की कंपार्टमेंट एगजाम की तारीख तय नहीं की है। आधिकारिक घोषणा के अनुसार स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट टेस्ट के लिए आवेदन करते समय प्रति विषय 300 रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे करें आवेदन
सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in/cbsenew/cbse पर जाएं।
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2024 पर क्लिक करें।
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन 2024 खुला रहेगा।
अपनी जानकारी भरें, जैसे नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, विषय और अन्य जानकारी।
इसके बाद अगले पेज पर क्लिक करें
आवेदन शुल्क' की पेमेंट करें।
इसबार परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अनुसार इस बार तीन ग्रुप सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए योग्य हैं। जो विद्यार्थी 10वीं कक्षा में दो विषयों में फेल हुए हैं और जो 12वीं के एक विषय में फेल हैं, वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, वे छात्र जिन्हें छठे या सातवें विषय के साथ उत्तीर्ण घोषित किया गया था और जिन्होंने अपना परफॉर्मेंस बढ़ाने की मांग की थी, वे सभी कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें भी 10वीं में दो और 12वीं में एक विषय के साथ में परफॉर्मेंस बढ़ाने की मांग करनेवाले योग्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।