Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Compartment exam 2022: If you fail in one of the six subjects then give compartment exam 8000 students from Bihar will be included

CBSE Compartment exam 2022:छह विषयों में एक में फेल हैं तो दें कंपार्टमेंट एग्जाम, बिहार से 8000 छात्र होंगे शामिल

सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा में सूबे से 8251 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दसवीं में एक या दो विषय में फेल छात्र शामिल होंगे। 12वीं में सिर्फ एक विषय में फेल छात्रों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा। स्क

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता।, पटनाThu, 28 July 2022 07:00 AM
share Share

सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा में सूबे से 8251 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दसवीं में एक या दो विषय में फेल छात्र शामिल होंगे। 12वीं में सिर्फ एक विषय में फेल छात्रों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा। स्कूलों से कंपार्टमेंट वाले छात्रों को एलओसी भरने को कहा गया है। ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई तक लिए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को तीन सौ रुपये शुल्क देने हैं। वहीं, विलंब शुल्क के साथ 31 जुलाई से एक अगस्त तक आवेदन होगा।

इसके लिए दो हजार अतिरिक्त शुल्क देने होंगे। ये प्राइवेट छात्रों पर भी लागू होंगी। अगर कोई छात्र उत्तीर्ण तो है लेकिन छह विषयों में एक में फेल है तो वो छात्र भी कंपार्टमेंट में बैठ सकता है। बोर्ड ने दसवीं और 12वीं 2021 के उन छात्रों को अंतिम बार पास होने का मौका दिया है जो 2021 की वार्षिक परीक्षा में फेल हो गये।

2021 वार्षिक परीक्षा में फेल छात्रों को कंपार्टमेंट 2021 में शामिल होने का मौका मिला। इसके बाद 2022 की टर्म-2 परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद कई छात्र फेल हो गये हैं। टर्म-2 सिलेबस पर ही कंपार्टमेंट की परीक्षा ली जायेगी। यह सिलेबस बोर्ड वेबसाइट पर डाल दिया गया है। प्रवेश पत्र संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में भेजा जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें