Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Compartment Exam 2022 form submit with late fees to 8 August 2022

CBSE Compartment Exam 2022: इतनी लेट फीस के साथ जमा करना होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म

CBSE Compartment Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए बिना लेट फीस के आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई 2022 थी। अब जिन उम्मीदवार ने अभी तक फॉर्म जमा नहीं क

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 Aug 2022 07:57 PM
share Share
Follow Us on

CBSE Compartment Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए बिना लेट फीस के आवेदन करने की आखिरी तारीख  30 जुलाई 2022 थी। अब जिन उम्मीदवार ने अभी तक फॉर्म जमा नहीं किया है उन्हें लेट फीस का भुगतान करना होगा। आइए जानते हैं कितनी लेट फीस छात्रों को देनी होगी।

सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 फॉर्म 31 जुलाई 2022 से 8 अगस्त 2022 तक लेट फीस के साथ जमा करना है। जिन छात्रों के  परीक्षा केंद्र भारत  के अंदर और बाहर हैं, उनसे 2000 रुपये लेट फीस के साथ कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म जमा करना होगा।

कब जारी होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का एडमिट कार्ड

सीबीएसई को एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों के बारे में अलग से सूचित किया जाएगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

बता दें, स्कूलों के लिए नोटिस के अनुसार, उन्हें कंपार्टमेंट में रखे गए उम्मीदवारों की लिस्ट जमा करनी होगी और जिनके नाम जमा किए गए हैं, उन्हें ही कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में बैठने की अनुमति दी जाएगी।  वहीं सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के संबंध में आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।

CBSE Compartment Examination 2022: जानें- कैसे जमा करना है  फॉर्म

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2-  फिर नोटिस के अलावा, ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।

स्टेप 4- आवेदन फीस का भुगतान करें।

स्टेप 5- फीस को सबमिट करें।

स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें