CBSE Class 12 Term 1 Result 2022 Live Updates: आज सीबीएसई 12वीं टर्म-1 रिजल्ट जारी होने के आसार, स्कूलों को ईमेल पर सकता है रिजल्ट
CBSE Class 12 Term 1 Result 2022 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 12वीं टर्म-1 रिजल्ट ( CBSE 12th Term 1 Result 2022 ) जारी कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई 10वीं की तरह...
CBSE Class 12 Term 1 Result 2022 Live Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 12वीं टर्म-1 रिजल्ट ( CBSE 12th Term 1 Result 2022 ) जारी कर सकता है। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई 10वीं की तरह 12वीं का रिजल्ट भी स्कूलों को ईमेल पर भेज सकता है। ऐसी स्थिति में सीबीएसई 12वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक नहीं कर सकेंगे। उन्हें 10वीं के स्टूडेंट्स की तरह ही अपना परिणाम स्कूल जाकर चेक करना पड़ेगा।
यहां पढ़ें सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट
- सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट ऑफलाइन तरीके से जारी किया। स्कूलों को रिजल्ट भेजा गया। छात्रों ने स्कूलों से ही अपने मार्क्स पता किए। अब अंदेशा है कि कहीं 12वीं का रिजल्ट भी कहीं इसी तरह से जारी न हो जाए।
- उम्मीद की जा रही थी कि सीबीएसई पहले 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट जारी करेगा लेकिन बोर्ड ने पहले 10वीं का परिणाम जारी कर दिया। इससे पहले सीबीएसई ने शुक्रवार को उन खबरों को फर्जी बताया था जिनमें कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम 10 मार्च दोपहर 2 बजे जारी किए जाने की बात कही गई थी। सीबीएसई ने एक फोटो शेयर की जिसमें बोर्ड के ट्विटर अकाउंट की फोटो के साथ लिखा गया था कि कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार दोपहर दो बजे जारी होगा। सीबीएसई ने इस फोटो को ट्वीट करते हुए इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया।
- गौरतलब है कि सीबीएसई ने कोरोना के चलते इस अकादमिक वर्ष को दो टर्म में बांटा था। टर्म-1 व टर्म-2 में 50-20 फीसदी सिलेबस निर्धारित किया गया। टर्म-1 परीक्षा हो चुकी है और परिणाम का इंतजार है।
- CBSE Term 1 Results 2021: रिजल्ट आने के बाद, ऐसे कर सकेंगे चेक
- सीबीएसई आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- वहां दिये गए लिंक Senior Secondary (Class 12) term 1 result 2021-22 पर क्लिक करें।
- अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर की मदद से लॉग इन करें।
- मार्कशीट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।
- सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी थी। परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 24 मई को और 12वीं की परीक्षा 15 जून को खत्म होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से होगा। इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्र cbse.gov.in व cbseacademic.nic.in पर जाकर
सीबीएसई टर्म-2 12वीं डेटशीट (प्रमुख विषयों की तिथियां)
28 अप्रैल - बायोटेक्नोलॉजी /रिटेल/इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी/फूड न्यूट्रिशन/लाइब्रेरी साइंस
2 मई - हिंदी कोर व इलेक्टिव
4 मई - वेब एप्लीकेशंस / होर्टिकल्चर
6 मई - सोशोलॉजी
7 मई - केमिस्ट्री
10 मई - डिजाइन, फूड प्रोडक्शन
13 मई - इंग्लिश कोर व इलेक्टिव
17 मई - बिजनेस स्टडीज / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
18 मई - ज्योग्राफी
19 मई - फैशन स्टडीज
20 मई- फिजिक्स
21 मई - योग/ एआई
23 मई - अकाउंटेंसी
24 मई - पॉलिटिकल साइंस
25 मई - होम साइंस
26 मई - कोस्ट अकाउंटिंग / शॉर्टहैंड
28 मई - इकोनॉमिक्स
30 मई - बायोलॉजी
31 मई - उर्दू, इंश्योरेंस, मल्टीमीडिया, टेक्सेशन
1 जून - एग्रीकल्चर, बैंकिंग, मास मीडिया
2 जून - फिजिकल एजुकेशन
4 जून - एनसीसी, शॉर्टहैंड इंग्लिश
6 जून - पेंटिंग , कमर्शियल आर्ट
7 जून - मैथ्स
9 जून - टूरिज्म
10 जून - हिस्ट्री
13 जून - कंप्यूटर साइंस
14 जून - संस्कृत कोर
15 जून - साइकोलॉजी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।