Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Class 12 Date Sheet 2022 Term 2 : CBSE 12th term 2 time table schedule exam dates released

CBSE Class 12 Date Sheet 2022 Term 2 Exam : सीबीएसई 12वीं टर्म 2 परीक्षा की डेटशीट cbse.gov.in पर जारी, देखें किस दिन कौन सा पेपर

CBSE 12th Term 2 Date Sheet 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं 12वीं कक्षा टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र cbse.gov.in पर जाकर अपनी टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 11 March 2022 05:37 PM
share Share
Follow Us on

CBSE 12th Term 2 Date Sheet 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं 12वीं कक्षा टर्म-2 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। छात्र cbse.gov.in पर जाकर अपनी टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। टर्म-2 की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। बोर्ड ने शुक्रवार को टाइम टेबल जारी करते हुए कहा कि दोनों परीक्षाओं के बीच इस बात को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त गैप रखा गया है कि महामारी के कारण स्कूल बंद थे। महामारी के कारण स्कूलों के बंद रहने से पढ़ाई को नुकसान हुआ इसलिए दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों के पेपरों में पर्याप्त गैप रखा गया है। डेटशीट तैयार करते हुए जेईई मेन सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है। 

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 जून को खत्म होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से होगा। इस बार परीक्षा ( CBSE 12th Term 2 Exam Date Sheet 2022 )  दो शिफ्टों में आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

सीबीएसई 12वीं टर्म-2 की परीक्षाएं माइनर विषयों के साथ शुरू होंगी। सीबीएसई 12वीं का पहला पेपर इंटरप्रिन्योरशिप का है। 

सीबीएसई टर्म-2 12वीं डेटशीट (प्रमुख विषयों की तिथियां)
28 अप्रैल - बायोटेक्नोलॉजी /रिटेल/इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी/फूड न्यूट्रिशन/लाइब्रेरी साइंस
2 मई - हिंदी कोर व इलेक्टिव
4 मई - वेब एप्लीकेशंस / होर्टिकल्चर
6 मई - सोशोलॉजी
7 मई - केमिस्ट्री 
10 मई - डिजाइन, फूड प्रोडक्शन
13 मई - इंग्लिश कोर व इलेक्टिव
17 मई - बिजनेस स्टडीज / बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
18 मई - ज्योग्राफी 
19 मई - फैशन स्टडीज 
20 मई- फिजिक्स 
21 मई - योग/ एआई
23 मई - अकाउंटेंसी 
24 मई - पॉलिटिकल साइंस 
25 मई - होम साइंस
26 मई - कोस्ट अकाउंटिंग / शॉर्टहैंड 
28 मई - इकोनॉमिक्स
30 मई - बायोलॉजी 
31 मई - उर्दू, इंश्योरेंस, मल्टीमीडिया, टेक्सेशन 
1 जून - एग्रीकल्चर, बैंकिंग, मास मीडिया 
2 जून - फिजिकल एजुकेशन 
4 जून - एनसीसी, शॉर्टहैंड इंग्लिश
6 जून - पेंटिंग , कमर्शियल आर्ट
7 जून  - मैथ्स
9 जून - टूरिज्म
10 जून - हिस्ट्री 
13 जून - कंप्यूटर साइंस 
14 जून - संस्कृत कोर
15 जून - साइकोलॉजी

परीक्षा का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ किया जाएगा। स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। गौरतलब है कि सीबीएसई ने कोरोना के चलते अकादमिक वर्ष 2021-2022 को दो टर्म में बांटा था। सिलेबस को भी दो टर्म के हिस्सों में बांट दिया गया था। टर्म-1 की परीक्षा हो चुकी है और रिजल्ट का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें