Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Class 10th 12th Term-1 results 2022 know how to check DigiLocker

CBSE 10th-12th Term-1 results 2022: डिजिलॉकर से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट, पढ़ें डिटेल्स

CBSE Class 10, 12 Term-1 results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं कक्षा 1 के बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक परिणाम वेबसाइट...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Jan 2022 11:50 AM
share Share
Follow Us on

CBSE Class 10, 12 Term-1 results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं कक्षा 1 के बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। आधिकारिक परिणाम वेबसाइट cbseresults.nic.in के अलावा, स्कोरकार्ड डिजिलॉकर ऐप और वेबसाइट digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे। सीबीएसई के छात्र डिजिलॉकर से अपनी कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

छात्र मोबाइल फोन पर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और अपना परिणाम प्राप्त करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को पहले से पूरा कर सकते हैं। "सीबीएसई 2022 टर्म 1 के परिणाम जल्द ही आ रहे हैं," Digilocker.gov.in पर एक अधिसूचना पढ़ता है।

सीबीएसई की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट, cbseresults.nic.in, परिणाम के दिन ठीक से काम नहीं कर सकती है क्योंकि लाखों छात्र अपना परिणाम खोज रहे होंगे। डिजिलॉकर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का एक ऑप्शनल तरीका है।

छात्र उमंग ऐप या results.gov.in वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें, कक्षा 10 के लिए सीबीएसई टर्म -1 परीक्षा 30 नवंबर और 11 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित की गई थी। कक्षा 12 की परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2021 के बीच आयोजित की गई थी।

Www.digilocker.gov.in CBSE Result 2021:  ऐसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in. पर जाएं।

स्टेप 2- रिजल्ट चेक करने के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें या सीबीएसई पर क्लिक करें और उसके बाद इन डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड करने के लिए मार्कशीट या सर्टिफिकेट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अपना परिणाम डाउनलोड करें।

सीबीएसई टर्म 1 के परिणाम जल्द ही आने की उम्मीद है लेकिन तारीख और समय के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें