Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Class 10th 12th Term 1 and 2 updates know all details

CBSE: इस बार 10वीं-12वीं में कोई छात्र नहीं होगा Fail, पढ़ें ये 5 बातें

CBSE update 2022: पिछले कुछ दिनों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कुछ बड़े अपडेट सामने आए हैं। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10, कक्षा 12, टर्म 1, परीक्षा 2021-22 के परिणाम...

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 6 Jan 2022 03:37 PM
share Share
Follow Us on

CBSE update 2022: पिछले कुछ दिनों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कुछ बड़े अपडेट सामने आए हैं। वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10, कक्षा 12, टर्म 1, परीक्षा 2021-22 के परिणाम जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।  वहीं छात्र टर्म 2 परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स के अपडेट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। CBSE ने टर्म 1 और टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण नोटिस भी जारी किए हैं।

यहां 5 सीबीएसई अपडेट दिए गए हैं:

1- सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड का परिणाम कब?

अफवाह यह है कि सीबीएसई अगले कुछ दिनों में कक्षा 10 और 12 के लिए बोर्ड 1 के परिणाम घोषित करेगा। हालांकि, सीबीएसई ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसलिए, छात्रों से अनुरोध है कि वे परिणाम के संबंध में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी cbse.nic.in पर नजर बनाए रखें। एक बार टर्म 1 के परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने संबंधित परिणाम देख सकेंगे।

2- छात्रों को टर्म 1 का परिणाम कैसे मिलेगा?

इस साल से सीबीएसई  ने 'two-term board-exam'में पैटर्न शिफ्ट कर लिया है। टर्म 1 परीक्षा के लिए, सीबीएसई OMR शीट को चेक करेगा और कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के साथ मार्क्स शेयर किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म 1 के परिणाम केवल प्रत्येक विषय में मार्क्स के रूप में घोषित किए जाएंगे।

3- CBSE टर्म 1 के परिणाम में किसी भी छात्र को 'फेल' घोषित नहीं किया जाएगा

CBSE की ओर से हाल ही में जारी नोटिस में  कहा कि "छात्रों का मूल्यांकन केवल परीक्षा के लिए किया जाएगा और किसी भी छात्र को पास, फेल, रिपीटर या कंपार्टमेंट ग्रेड नहीं दिया जाएगा", बता दें, यह पहली बार है जब CBSE बोर्ड 2022 के लिए टर्म वाइज परीक्षा आयोजित कर रहा है।

4- टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के लिए पैटर्न में कोई बदलाव नहीं

हाल ही में सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर छात्रों और अभिभावकों को गुमराह करने वाली खबरों को लेकर आगाह किया था। नोटिस में कहा गया है कि सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है और सीबीएसई ने 5 जुलाई, 2021 के सर्कुलर नंबर 51 के बाद परीक्षा पैटर्न में किसी और बदलाव की घोषणा नहीं की है।

5- सीबीएसई टर्म 2 के सैंपल पेपर जल्द

टर्म 1 बोर्ड परीक्षा की तरह, सीबीएसई जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं  के छात्रों के लिए टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपडेट  सैंपल पेपर  जारी करेगा। सैंपल पेपर बोर्ड की एकेडमिक वेबसाइट यानी cbseacademic.nic.in पर जारी किए जाएंगे। सैंपल पेपर के साथ, बोर्ड उसी के लिए मार्किंग स्कीम भी जारी करेगा, ताकि छात्र यह जांच सकें कि उन्होंने कितना स्कोर किया है और उन्हें कितनी अच्छी तैयारी करनी है।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें