Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE class 10 result : 543 schools truth revealed during 10th result assessment of flying students

CBSE : फ्लाइंग छात्रों के 10वीं रिजल्ट असेसमेंट में खुली 543 स्कूलों की पोल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं रिजल्ट असेसमेंट से फ्लाइंग छात्रों को परीक्षा दिलवाने वाले स्कूलों की पोल खुल रही हैं। स्कूल के पास फ्लाइंग छात्रों के साल भर के परीक्षा का कोई...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 4 June 2021 02:31 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दसवीं रिजल्ट असेसमेंट से फ्लाइंग छात्रों को परीक्षा दिलवाने वाले स्कूलों की पोल खुल रही हैं। स्कूल के पास फ्लाइंग छात्रों के साल भर के परीक्षा का कोई रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में इन छात्रों का रिजल्ट तैयार करने में परेशानी आ रही हैं। यह स्थिति कोई एक स्कूल की नहीं बल्कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त सैकड़ों स्कूलों की है। 

सीबीएसई सूत्रों की मानें तो अभी तक 543 स्कूलों से पांच हजार छात्रों को पकड़ा जा चुका है। इनमें छोटे शहर रोहतास, दरभंगा, मुंगेर, सीतामढ़ी, सीवान, सहरसा, मधुबनी, शेखपुरा आदि शामिल हैं। इसके अलावा पटना के आसपास दानापुर, दनियावां, दुल्हिनबाजार, मसौढ़ी आदि के स्कूल भी पकड़ में आये हैं। ज्ञात हो कि हर साल दसवीं और 12वीं में सैकड़ों विद्यार्थी फ्लाइंग छात्र (नॉन एटेंडिंग) के तौर विभिन्न स्कूलों से फार्म भरते हैं। ऐसे विद्यार्थी को केवल स्कूल फार्म भरवाते हैं। इसका कोई भी रिकॉर्ड स्कूल के पास नहीं होता है। ऐसे में अभी दसवीं के रिजल्ट तैयार करने में मुश्किलें आ रही हैं, क्योंकि इन छात्रों ने स्कूल की कोई भी परीक्षा नहीं दी है। यहां तक की प्री-बोर्ड में भी शामिल नहीं हुए हैं। अब अगर इन छात्रों की दोबारा स्कूल ऑनलाइन या फोन से परीक्षा ले रहे हैं तो ऐसे स्कूल पकड़ में आ रहे हैं। सीबीएसई सूत्रों की मानें तो एक-एक स्कूल में सौ से दो सौ विद्यार्थी की ऑनलाइन परीक्षाएं ली जा रही हैं। ऐेसे में जांच किया गया तो पाया गया कि ये स्कूल के नियमित छात्र नहीं हैं। ऐसे छात्रों की सूची बोर्ड तैयार कर रहा है।

हजारों छात्र होते हैं शामिल 
सीबीएसई की मानें तो 2019 में बीस हजार और 2020 में 30 हजार छात्र फ्लाइंग के तौर पर बिहार के विभिन्न स्कूलों से फॉर्म भरे थे। सीबीएसई सहोदया पाटलिपुत्र कांप्लेक्स के अध्यक्ष राजीव रंजन की मानें तो ऐेसे छात्र साल भर स्कूल नहीं करते हैं। ये स्कूल परीक्षा में भी शामिल नहीं होते हैं। इसका बुरा असर अच्छे स्कूलों पर पड़ता है।

संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) ने कहा, गलत तरीके से असेसमेंट करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होगी। फ्लाइंग छात्र पकड़ में आ रहे हैं। ऐसे में स्कूलों पर कार्रवाई बोर्ड द्वारा की जाएगी। बिना स्कूल परीक्षा के रिजल्ट का असेसमेंट नहीं किया जा सकता है। 
    

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें