Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Class 10 English term 2 exam 2022 : CBSE 10th english paper Analysis What students said

CBSE Class 10 English Term 2 exam 2022 : जानें कैसा रहा सीबीएसई इंग्लिश का पेपर, क्या बोले छात्र

CBSE Class 10 English exam 2022 : पेपर के बाद अधिकांश छात्रों का कहना था कि टर्म -1 की तुलना में टर्म -2 का पेपर आसान था। कोई दिक्कत नहीं हुई। कोई प्रश्न सिलेबस से बाहर का नहीं था।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 27 April 2022 02:58 PM
share Share

CBSE Class 10 English term 2 exam 2022: सीबीएसई परीक्षाओं के दूसरे दिन मंगलवार को 10वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुआ। कक्षा 10वीं के अधिकांश स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर आसान था लेकिन लंबा था। शिक्षकों का कहना है कि इंग्लिश का पेपर संतुलित था। प्रयागराज में गोहरी के बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र कृष्णानंद शुक्ला ने कहा कि उनका पेपर उम्मीद से बेहतर हुआ। कृष्णानंद ने कहा, 'पेपर आसाना आया था। सभी प्रश्न सिलेबस में से आए थे और प्रश्न पत्र के तीन सेक्शन में से कोई भी किसी भी छात्र के लिए कठिन नहीं था। जिसने परीक्षा के लिए ठीक से तैयारी की थी, उस छात्र को कोई दिक्कत नहीं रही होगी।'

उसी स्कूल के एक अन्य छात्र हरिओम पांडे ने कहा कि प्रश्न पत्र बिल्कुल भी मुश्किल नहीं था। ऐसा कुछ नहीं था जिसने चौंकाया हो। प्रयागराज के लालगोपालगंज के प्रयाग पब्लिक स्कूल की छात्रा कृति अग्रवाल ने कहा कि प्रश्नपत्र आसान होने के कारण उनका पेपर बहुत अच्छा गया। उन्होंने कहा कि पेपर थोड़ा लंबा जरूर था। जिस भी छात्र ने 40 अंकों की इस परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर उसकी वेटेज के अनुसार दिया होगा, उसने अच्छा प्रदर्शन किया होगा।

एक अन्य छात्रा पीयूषा केसरवानी ने भी इस बात पर रजामंदी जताई कि पेपर आसान था लेकिन थोड़ा लंबा था। पीयूषा ने कहा कि पेपर में वही प्रश्न थे जिनकी वह उम्मीद कर रही थीं।

एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम स्कूल की अंग्रेजी विषय की टीचर राजरानी सेनगुप्ता ने कहा कि प्रश्न पत्र के तीनों सेट पूरी तरह से बैलेंस थे। छात्र सवालों के जवाब देने में सहज लग रहे थे। सेक्शन 'ए' और 'बी' दोनों सामान्य थे लेकिन लिटरेचर वाला भाग सभी सेटों में अलग था। कॉम्प्रिहेंशन पैसेज आसान था। छात्र इससे खुश लग रहे थे। अधिकांश छात्रों का कहना था कि टर्म -1 की तुलना में टर्म -2 का पेपर आसान था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें