सीबीएसई परीक्षा 2020: बोर्ड ने एंक्रिप्टेड प्रश्नपत्रों की संख्या 50 की
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए बोर्ड ने कई तकनीकी सुविधाएं भी शुरू की हैं। पारदर्शी परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने कई कड़े कदम उठाए हैं। इस वर्ष एंक्रिप्टेड प्रश्न पत्रों की संख्या 19...
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा को देखते हुए बोर्ड ने कई तकनीकी सुविधाएं भी शुरू की हैं। पारदर्शी परीक्षा को लेकर सीबीएसई ने कई कड़े कदम उठाए हैं। इस वर्ष एंक्रिप्टेड प्रश्न पत्रों की संख्या 19 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है। इसका आशय यह है अब 50 प्रश्नपत्र सीधे मेल के द्वारा स्कूलों को मिलेंगे।
इसके अलावा भी सीबीएसई ने कई कार्य किए हैं-
- सटीक डेटा सुनिश्चित करने के लिए, बोर्ड ने विसंगतियों की पहचान करने के लिए, विभिन्न गुणवत्ता जांचों के लिए पोर्टल्स का एकीकरण किया है।
- विद्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ तीव्र संचार प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए दो नए पोर्टल विकसित किए गए हैं।
-परीक्षा 2020 के लिए केंद्र सामग्री की इमेज के साथ कस्टोडियन और केंद्र अधीक्षक की फोटो टैगिंग को जोड़ा गया है। यह सामग्री के सुरक्षित संग्रह और वितरण के लिए किया गया है।
- परीक्षा 2020 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं से संबंधित क्यूआर कोड के साथ प्रवेश पत्रों को पुन: डिजाइन किया गया और ऑनलाइन डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध कराया गया।
- प्रक्टिकल परीक्षा प्रयोगशालाओं, परीक्षकों और परीक्षा छवियों इमेज की फोटो टैगिंग के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए आंतरिक मूल्यांकन और साथ ही प्रैक्टिकल अंक के प्रस्तुतीकरण के लिए एकीकृत पोर्टल विकसित किया गया।
-अनुपस्थित विद्यार्थियों का रियल टाइम डेटा एकत्र करने के लिए पोर्टल को मजबूत किया गया है।
- परीक्षा के दिनों में उन्हें परीक्षा केंद्र पर 9.45 बजे या इससे पूर्व पहुंचना होगा और परीक्षा हॉल में सुबह 10.00 बजे या उससे पूर्व बैठ जाएं। सुबह 10.00 बजे के बाद किसी भी विद्यार्थी को अनुमति नहीं दी जाएगी।
-विद्यार्थी परीक्षा के दिन विद्यालय की ड्रेस अवश्य पहन कर जाएं और विद्यालय पहचान पत्र साथ ले जाएं। वे केवल एक पारदर्शी थैली में ऎसी स्टेशनरी ही लेकर जाएं जिसकी अनुमति हो।
-वे सेल फोन, वॉलेट, पर्स, चिट या कागज के टुकड़े, पुराने प्रश्न पत्र या ऐसी कोई भी चीज नहीं ले जाएं जिनसे अनुचित साधनों के प्रयोग की जाने का संदेह पैदा होने की संभावना हो।
-विद्याथियों को परीक्षा हॉल में दिए गए सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए और वे परीक्षाओं के दौरान अनुशासन में रहें।
-उन्हें प्रश्न पत्र को ध्यान से पढ़ना चाहिए और उत्तर पुस्तिका पर दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए और जहाँ भी आवश्यक हो, सटीक और संगत विवरण भरें।
-विद्यार्थी अफवाहों पर विश्वास करने या इसे फ़ैलाने से बचें।
-कोई भी संदेहास्पद गतिविधि अफवाह मिलने पर, इसे तुरंत माता-पिता अभिभावकों और सीबीएसई के संज्ञान में लाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।