CBSE Class 10, 12 term 2 Datesheet: अगले हफ्ते तक आ सकती है डेटशीट, यहां पढ़ें डिटेल्स
CBSE Class 10, 12 term 2 Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 2 की डेटशीट अगले हफ्ते CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है।...
CBSE Class 10, 12 term 2 Datesheet: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 2 की डेटशीट अगले हफ्ते CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है। CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की
प्रैक्टिकल परीक्षा फरवरी के अंत में होने की संभावना है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड फरवरी में प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू करना चाहता था, लेकिन 5 राज्यों में चुनाव के कारण यह संभव नहीं हो सका।
टर्म 2 पेपर का अधिकतम भाग 2-3 और 5 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जबकि कुछ मामलों में एक अंक के प्रश्न भी होंगे। CBSE टर्म 2 की परीक्षाएं 20 मार्च, 2022 तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि CBSE टर्म 2 परीक्षा रद्द करने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है क्योंकि 15 से 18 वर्ष के बीच के छात्र टीकाकरण ले रहे हैं।
इस बीच, सीबीएसई ने टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए सैंपल प्रश्न पत्र जारी किए हैं। छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBSE 10वीं और 12वीं के टर्म 1 के नतीजे फरवरी के पहले हफ्ते में जारी करेगा। छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।