Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Class 10 12 Board Exam 2020: cbse exam centers will get question papers only after confirming otp code on mobile

सीबीएसई परीक्षा 2020: मोबाइल पर OTP कन्फर्म होने के बाद ही मिलेंगे प्रश्न पत्र

CBSE Class 10, 12 Board Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र को कोड दिया है। इसी कोड के माध्यम से परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाSat, 8 Feb 2020 06:12 AM
share Share

CBSE Class 10, 12 Board Exam 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के प्रश्न पत्र को कोड दिया है। इसी कोड के माध्यम से परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र उपलब्ध होंगे। बोर्ड सूत्रों की माने तो प्रश्न पत्र हर केंद्र के लिए अलग-अलग भेजे जायेंगे। विषयवार प्रश्न पत्रों के बैग बनाए गए हैं। हर बैग को एक कोड दिया गया है। संबंधित केंद्राधीक्षक इस बैग पर लगे कोड की तस्वीर लेकर सीबीएसई के पास भेजेंगे। केंद्राधीक्षक द्वारा कोड की तस्वीर भेजने के बाद मोबाइल पर ओटीपी आयेगा। ओटीपी से कन्फर्म होने के बाद ही केंद्राधीक्षक उस बैग को ले पायेंगे। 

इसका ट्रायल परीक्षा शुरू होने के पहले कई बार किया जा चुका है। समय से प्रश्न पत्र की जानकारी केंद्रों को हो, इसके लिए पूरा इंतजाम किया गया है। ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से प्रश्न पत्र लीक की अफवाहें उड़ती रही हैं। इस कारण परीक्षा में व्यवधान पड़ता था। बार-बार बोर्ड को इसके लिए सफाई भी देनी पड़ती थी। इन सबसे बचने के लिए बोर्ड कोर्ड सिस्टम शुरू किया जा रहा है।  ज्ञात हो कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। 

तीन विषय का प्रश्न पत्र आयेगा एक साथ 
इस बार सारे विषयों के प्रश्न पत्र एक साथ नहीं भेजे जाएंगे। एक बार में तीन विषयों के प्रश्न पत्र आएंगे। परीक्षा के लगभग दस दिन पहले प्रश्न पत्र भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि अभी तक सारे विषयों के प्रश्न एक बार भेज दिये जाते थे। 

संयम भारद्वाज (परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई) ने कहा- 'परीक्षा की तैयारी कर ली गयी है। किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए सावधानी बरती जा रही है। सभी केंद्रों को आवश्यक निर्देश भेजे गये हैं।'
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें