Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE: Candidates will take permission letter from school school will download from tomorrow

CBSE exam 2020: परीक्षार्थी स्कूल से ले संकेंगे अनुमति पत्र, कल से स्कूल करेंगे डाउनलोड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अनुमति पत्र जारी किया गया है। जो परीक्षार्थी शामिल होंगे, उन्हें स्कूल से अनुमति पत्र दी जाएगी। स्कूल को...

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटना Thu, 18 June 2020 09:11 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए अनुमति पत्र जारी किया गया है। जो परीक्षार्थी शामिल होंगे, उन्हें स्कूल से अनुमति पत्र दी जाएगी।

स्कूल को परीक्षा केंद्र, लिस्ट ऑफ कैडिडेंट्रस (एलओसी), अनुमति पत्र और परीक्षा सामग्री भेजी जा रही है। इन सभी चीजों को स्कूल 19 जून से डाउनलोड करना शुरू करेगा। इसके बाद संबंधित परीक्षार्थी को सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर बोर्ड ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। ज्ञात हो सीबीएसई 10वीं (दिल्ली जोन) और 12वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा एक से 15 जुलाई तक आयोजित की जानी है। कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षा अब होम सेंटर पर ही लिए जाएंगे।

CBSE 10th 12th Exams 2020: मनीष सिसोदिया ने एचआरडी मंत्री से कहा, रद्द करें सीबीएसई की शेष परीक्षा

19 जून से केंद्र की मिलेगी जानकारी : बोर्ड की मानें तो छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी 19 जून से मिलनी शुरू होगी। परीक्षार्थियों ने जिले में केंद्र होने का विकल्प स्कूलों को दिया था। जानकारी लेने के बाद स्कूल ने बोर्ड को भेज दिया था। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा केंद्र, अनुमति पत्र स्कूल डाउनलोड कर परीक्षार्थी को उपलब्ध करवायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें