Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE: Board strict on internal assessment marking overwriting will not be tolerated

CBSE : इंटरनल एसेसमेंट को लेकर बोर्ड सख्त, ओवरराइटिंग बर्दाश्त नहीं

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी स्कूलों को 12वीं कक्षा का इंटरनल असेसमेंट भेजने का आदेश दिया है। स्कूलों को 17 जनवरी से सात फरवरी तक इंटरनल एसेसमेंट भेजना है। बोर्ड की मानें तो जो स्कूल...

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाFri, 17 Jan 2020 02:38 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सभी स्कूलों को 12वीं कक्षा का इंटरनल असेसमेंट भेजने का आदेश दिया है। स्कूलों को 17 जनवरी से सात फरवरी तक इंटरनल एसेसमेंट भेजना है। बोर्ड की मानें तो जो स्कूल असेसमेंट में ओवरराइटिंग करेंगे तो ऐसे एसेसमेंट को बोर्ड द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा इंटरनल असेसमेंट केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएा।

ऑनलाइन इंटरनल एसेसमेंट के लिए स्कूल को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को इस्तेमाल करना होगा। ऑफलाइन भेजने पर छात्र का रोल नंबर बोर्ड द्वारा रोक दिया जाएगा।

 

छात्रों के सामने खुलेंगे प्रश्नपत्र -

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के सामने ही प्रश्नपत्र के बंडल खोले जायेंगे। बोर्ड ने इस बार प्रश्नपत्रों को केंद्र पर खोलने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। इसकी जानकारी तमाम परीक्षा केंद्रों को दे दी गयी है। 

बोर्ड की मानें तो बैंक से प्रश्नपत्र खुद केंद्राधीक्षक लाने जायेंगे। प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचने और परीक्षार्थियों के सामने खोलने के दौरान उसकी मोबाइल से ट्रैकिंग होगी। इसके लिए बोर्ड ने जीओ मैपिंग सिस्टम का सहारा लिया है। केंद्राधीक्षक के मोबाइल से प्रश्न पत्र कहां तक पहुंचा, इसकी ट्रैकिंग सीबीएसई द्वारा की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें