CBSE परीक्षा और मूल्यांकन में लापरवाही न बरती जाए, कई स्तर पर होगा कॉपियों के मूल्यांकन का परीक्षण: CBSE
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 22,500 स्कूलों से एक साथ परीक्षा, मूल्यांकन, छात्रों से जुड़े दिशानिर्देशों को लेकर चर्चा की। सीबीएसई की चेयरमैन अनीता करवाल ने स्कूलों से हिदायत...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 22,500 स्कूलों से एक साथ परीक्षा, मूल्यांकन, छात्रों से जुड़े दिशानिर्देशों को लेकर चर्चा की। सीबीएसई की चेयरमैन अनीता करवाल ने स्कूलों से हिदायत दी कि दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाए। परीक्षा में अगर लापरवाही बरतते हैं या मूल्यांकन ठीक नहीं करते हैं तो यह छात्रों के हित में नहीं है।
यह लाइव स्ट्रीमिंग राजधानी के एंबियांस स्कूल से की गई। लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी एक अधिकारी का कहना है कि इससे लगभग 21 हजार देश विदेश के स्कूल जुड़े। ज्ञात हो कि बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज ने भी लाइव स्ट्रीमिंग के जरिये लोगों को संबोधित किया। माउंट आबू स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने कहा कि इससे स्कूलों की कई दुविधा का निराकरण हो गया और छात्रों पर भी दबाव कम होगा।
कई स्तर पर होगा कॉपियों के मूल्यांकन का परीक्षण
लाइव स्ट्रीमिंग में बड़े स्तर पर कॉपियों के मूल्यांकन को परखा जाएगा। यह परीक्षण औचक होगा जिसे मुख्य परीक्षक के अलावा संयोजक व अन्य अधिकारी भी इसकी जांच कर सकते हैं जिससे मूल्यांकन की गड़बड़ी हो तो वह पकड़ में आ सके। इसमें सॉफ्टवेयर की मदद भी ली जाएगी।
प्राइवेट छात्र हल्के रंग के पकड़े पहनकर दे सकते हैं परीक्षा
सीबीएसई द्वारा की गई लाइव स्ट्रीमिंग में दूसरे स्कूलों के शिक्षकों ने भी बोर्ड अधिकारियों से सवाल पूछे। एक सवाल यह भी आया कि रेगुलर छात्र तो स्कूल ड्रेस में परीक्षा देंगे लेकिन प्राइवेट छात्र कैसे परीक्षा देंगे। अधिकारियों ने कहा कि प्राइवेट छात्र हल्के रंग के कपड़े पहनकर परीक्षा दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।