CBSE Board Exam 2020 : प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के साथ परीक्षार्थी का होगा हस्ताक्षर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के साथ परीक्षार्थी का भी हस्ताक्षर लिया जायेगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है।...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2020 के प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के साथ परीक्षार्थी का भी हस्ताक्षर लिया जायेगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रवेश पत्र की जांच करनी होगी। प्रवेश पत्र में किसी तरह की त्रुटि रहने पर उसका सुधार करवाना होगा। अगर बिना सुधार कराये छात्र परीक्षा देने पहुंच गये तो उन्हें परीक्षा से बाहर होना पड़ सकता है। परीक्षा को लेकर बोर्ड ने सख्त निर्देश जारी किये हैं। छात्रों को प्रवेश पत्र की त्रुटि में सुधार कर स्कूल से उसे सत्यापित करना है।
फरवरी के पहले सप्ताह जारी होंगे CBSE exam Admit Cards
ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र फरवरी के पहले सप्ताह में ऑनलाइन जारी किया जायेगा। स्कूल अपने यूजरआईडी से प्रवेश पत्र का प्रिंट लेकर छात्रों को देंगे। इस दौरान छात्र और स्कूल को प्रवेश पत्र की अच्छी से जांच करने का निर्देश दिया है। अगर छात्र के प्रवेश पत्र में नाम, विषय, रोल नंबर आदि को लेकर कोई भी त्रुटि होगी तो उसे परीक्षा से पहले ही सुधार करना होगा। सुधार करने का काम स्कूल प्राचार्य द्वारा किया जायेगा। इसके बाद प्राचार्य का हस्ताक्षर और संबंधित स्कूल द्वारा सत्यापित किया जायेगा। छात्र स्वयं सुधार नहीं कर सकते हैं।
- छात्रों से भरवाना है शपथ पत्र
बोर्ड ने तमाम स्कूलों को निर्देश दिया है कि हर छात्र से इस बात की पुष्टि करें कि प्रवेश पत्र पर दी गयी सारी जानकारी सही हैं। इसके लिए सभी छात्रों से शपथ पत्र भरवाया जायेगा। इसके साथ छात्र का हस्ताक्षर और स्कूल स्टैंप के साथ एडमिट कार्ड जारी होगा। इसके साथ इस बार प्राइवेट परीक्षार्थियों को भी एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर करना अनिवार्य हैं। यदि प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी की फोटो नहीं होगी तो उस पर नयी फोटो चिपका कर प्राचार्य द्वारा सत्यापित किया जायेगा।
- फ्लाइंग छात्रों को पकड़ने की कवायद
प्रवेश पत्र का परीक्षार्थी और प्राचार्य के हस्ताक्षर के पीछे बोर्ड मकसद फ्लाइंग छात्रों को पकड़ना हैं। बोर्ड सूत्रों की मानें तो अलग नामों से परीक्षा फार्म भरवा दिया जाता हैं और बाद में परीक्षा देने के बाद त्रुटि सुधार करवाते हैं। इससे बड़ी आसानी से फ्लाइंग परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसे परीक्षाथी को बोर्ड द्वारा आसानी से पकड़ा जा सकेगा।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डा. संयम भारद्वाज ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र पर इस बार प्राचार्य के साथ परीक्षार्थी के भी हस्ताक्षर होंगे। ऐसे में कोई छात्र प्रवेश पत्र के त्रुटि में सुधार बाद में नहीं करवा पायेंगे। क्योंकि प्रवेश पत्र जारी होने के बाद त्रुटि सुधार करवा लेना हैं। इसके बाद में कोई सुधार नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।