CBSE: कक्षा 10वीं में चाहते हैं अच्छे मार्क्स, इन सैंपल पेपर्स से करें प्रैक्टिस
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो सैंपल पेपर को जरूर हल करें, इससे परीक्षा के लिए आपकी प्रैक्टिस काफी अच्छी होगी। सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर करना होग
CBSE Class 10 Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं कक्षा की डेटशीट जारी करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेटशीट नवंबर के पहले हफ्ते तक जारी होने की उम्मीद है। ऐसे में छात्र जानें- सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि, सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा की डेटशीट से संबंधित अभी तक कोई आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा नहीं हुई है। सबसे पहले डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbse.nic.in पर जारी की जाएगी। जहां से छात्र डाउनलोड कर सकेंगे।
सीबीएसई ने पहले ही बता दिया है कि, साल 2024 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक लगभग 55 दिनों तक होने वाली है। वहीं जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।
आपको बता दें, सीबीएसई ने पहले 10वीं कक्षा के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए थे। जो छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
दिए गए सैंपल पेपर की मदद से छात्र परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं। साथ ही वह परीक्षा के प्रश्नों का पैटर्न को बारिकी से समझ सकते हैं। ताकि फाइनल परीक्षा के दौरान तुंरत प्रश्नों के जवाब लिख सकें।
CBSE CLASS 10 SAMPLE PAPERS- इस प्रकार डाउनलोड कर सकते हैं सैंपल पेपर
स्टेप 1- कक्षा 10वीं के छात्रों को सबसे पहले CBSE आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- फिर होमपेज पर "Sample Question Paper" लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करें, यहां आपको कक्षा 10वीं के अलग-अलग वर्षों के सैंपल पेपर मिलेंगे।
स्टेप 4- सैंपल पेपर को डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 5- अब जब भी समय मिले, इन प्रैक्टिस करना शुरू कर दीजिए।
छात्रों को बता दें, अपने हर दिन के रूटीन में एक सैंपल पेपर जरूर हल करें, इससे उनकी प्रैक्टिस काफी अच्छी होगी और परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।