CBSE admit card 2022: सीबीएसई परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस बार एडमिट कार्ड पर क्यूआर कोड
सभी स्कूलों को बोर्ड ने ऑनलाइन प्रवेश पत्र भेजा है। अब स्कूल द्वारा प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर छात्रों के बीच बांटा जाएगा। पहली बार सीबीएसई द्वारा प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड डाला गया है। हर केंद्र पर प
CBSE Term 2 Class 10 board exam 2022: सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं टर्म-2 परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र को स्कूल वाले ही डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को यह दिया जाएगा। इस बार एडमिट कार्ड पर क्यूआर को़ड दिया गया है। क्यूआर कोड के जरिए छात्र की सही पहचान की जाएगी, जिससे परीक्षा में फर्जी छात्रों का पता लगाया जा सकेगा।
पहली बार ऐसा हुआ जब दसवीं और 12वीं के छात्रों को दो प्रवेश पत्र दिया गया है। टर्म-1 के बाद टर्म-2 के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया है। परीक्षा दो घंटे की होगी। टर्म-1 और टर्म-2 का रोल नंबर एक ही रखा गया है।आपको बता दें, सीबीएसई टर्म 1 कक्षा 10 की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थीं। जिसका परिणाम जारी कर दिया है। हालांकि सीबीएसई ने परिणाम अपनी वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर अपलोड नहीं किया है। परीक्षार्थी स्कूल के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
सीबीएसई ने 10वीं 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 24 मई को और 12वीं की परीक्षा 15 जून को खत्म होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से होगा। इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित नहीं की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा। छात्र cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in पर जाकर अपनी कक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।