CBSE Digilocker : डिजिलॉकर के जरिए भी देख सकते हैं अपना रिजल्ट, मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी कर सकेंगे डाउनलोड
cbse 12th result 2023 declared digilocker access direct link : सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 की घोषणा कर दी गई है। छात्र अपना रिजल्ट Digilocker.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023 की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर घोषित कर दिए हैं। छात्र अपना रिजल्ट Digilocker.gov.in पर जाकर भी देख सकते हैं।
सीबीएसई परिणामों की जांच के लिए इन चीजों की आवश्यकता होगी-
- रोल नंबर
- एडमिट कार्ड
- जन्म की तारीख
- स्कूल संख्या
स्टूडेंट्स अब एक छह अंकों के सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। यह छह अंकों का सिक्योरिटी पिन उन्हें अपने स्कूल से मिलेगा। इस पिन की मदद से स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट समेत विभिन्न एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे। स्टूडेंट्स के डेटा की प्राइवेसी और सुरक्षा मजबूत करने के लिए सीबीएसई ने पिछले साल से इस छह अंकों के सिक्योरिटी पिन वाली व्यवस्था को शुरू किया था।
इस वर्ष 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 87.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6 फीसदी बेहतर रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 फीसदी तो लड़कों का पास प्रतिशत 84.67 फीसदी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।