Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th Result 2022 students gave credit to offline classes for good marks

CBSE: किसी ने कहा, टीचर को थैंक्स, किसी ने बताया- ऑनलाइन क्लास को हेक्टिक, 12वीं रिजल्ट के बाद जानें- छात्रों के Reaction

आपको बता दें, कोरोना वायरस के बाद ये पहला साल है, जब परीक्षा का आयोजन फिजिकल मोड में किया गया। पिछले साल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दी गई थीं। दोनों कक्षाओं के छात्

Priyanka Sharma Priyanka Sharma, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 01:45 PM
share Share

CBSE Class 12 board results: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 22 जुलाई को कक्षा 12वीं टर्म 2 के नतीजे अपनी आधिरकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in पर  जारी कर दिए हैं। इस साल कक्षा 12वीं में 92.71 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है, जिसमें लड़कियों ने 3.29 प्रतिशत लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है।

आपको बता दें, कोरोना वायरस के बाद ये पहला साल है, जब परीक्षा का आयोजन फिजिकल मोड में किया गया। पिछले  साल  10वीं और 12वीं की परीक्षाओं कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दी गई थीं। दोनों कक्षाओं के छात्रों का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था। वहीं इस साल 10वीं-12वीं के छात्रों ने स्कूल जाना शुरू किया था।  बता दें, लंबे समय से 12वीं के छात्र रिजल्ट की प्रतीक्षा देख रहे थे।  कुछ छात्रों ने हिन्दुस्तान लाइव से खास बातचीत के माध्यम से अपने रिएक्शन शेयर किए हैं।

दिल्ली के गार्गी सर्वोदय कन्या विद्यालय की छात्रा डिंपल शर्मा ने बताया, "मुझे खुशी हुई थी जब दिल्ली सरकार ने स्कूल खोलने का ऐलान किया था। मेरी बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी स्कूल में हुई। मैंने इस साल 72%  हासिल किए हैं। जिसका श्रेय मैं अपने टीचर्स को देना चाहती हूं। उन्होंने मुझे और मेरी कक्षा के सभी छात्रों को काफी मेहनत और लगन से पढ़ाया, हमारे सभी डाउट्स क्लियर किए। ये सच है कि हम रिजल्ट को लेकर टेंशन में थे, क्योंकि कई राज्यों में कॉलेज का एडमिशन प्रोसेस शुरू हो चुका है, ऐसे में हमें लग रहा था कहीं कॉलेज में सीट पाने से चूक न जाएं"

वहीं दूसरी ओर, लखनऊ के केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले वेदांत तिवारी ने इस साल कक्षा 12वीं में 87% हासिल किए हैं। उन्होंने बताया, 'ऑनलाइन क्लास की बजाए ऑफलाइन क्लास ज्यादा बेहतर है। एक वक्त के बाद ऑनलाइन क्लास हेक्टिक लगने लगती है। मेरी छाती की मेडिकल सर्जरी के बाद कुछ समय तक मेरी पढ़ाई पर फर्क पड़ा, लेकिन ऑफलाइन क्लास में मैंने पूरा सिलेबस कवर कर लिया। मैं भविष्य में साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर का कोर्स करना चाहूंगा"

एक ओर छात्रा ने कुसुम यादव ने बताया, " कोविड के कारण हम सभी बच्चे ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहे थे, जिसका सीधा असर हमारी आंखों पर पड़ता था। मैं जब भी सेल्फ स्टडी के लिए बैठती थी तो मेरी आंखों में दर्द होता था। जिसका असर मेरी एजुकेशन पर भी पड़ा। ऑफलाइन क्लास बेस्ट है"

23 अगस्त से होता कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन

बता दें, जिन छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है, उन्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।  कम्पार्टमेंट परीक्षा का आयोजन  23 अगस्त, 2022 से किया जाएगा।  वहीं सीबीएसई कक्षा में 12वीं रिजल्ट में त्रिवेंद्रम क्षेत्र ने सर्वश्रेष्ठ उत्तीर्ण प्रतिशत (98.83) दर्ज किया। लिस्ट में सबसे नीचे प्रयागराज रीजन है, जहां केवल 83.71 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। वहीं इस साल कक्षा 12वीं में 14,44,341 छात्रों ने   पंजीकृत किया था, जिसमें से 14,35,366 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्रों की संख्या 13,30,662 है। जिन पास प्रतिशत 92.71% है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें