CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं में नोएडा के बच्चों का कमाल, टॉप-15 सिटी में शामिल, जानें रिजल्ट व टॉप स्कोरर बच्चे
CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की बात अगर सिटी वाइज की जाए तो नोएडा शहर टॉप-15 में शामिल है। इस शहर के तीन बच्चों ने देशभर में टॉप किया है। जानें रिजल्ट व टॉप स्कोरर बच्चे-
CBSE 12th Result 2022 Noida: सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम 22 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीएसई 10वीं रिजल्ट को दोपहर 2 बजे तक जारी किया जा सकता है। इस साल सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में नोएडा शहर के बच्चे टॉप-15 में शामिल हुए हैं। नोएडा शहर के बच्चों का कुल पास प्रतिशत 90.27 प्रतिशत के साथ 14वें स्थान पर है।
नोएडा के टॉप स्कोरर बच्चे-
नोएडा एमिटी स्कूल के तीन बच्चों ने देशभर में टॉप किया है। एक बच्चे ने 500 में से 500, दूसरे ने 499 और तीसरे ने 498 अंक प्राप्त किए हैं। इंदिरापुरम के सेंट टेरेसा स्कूल की पिया अवस्थी ने 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 499 अंक हासिल करने वाला परीक्षार्थी विश्व भारती स्कूल का है।
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022- कुल पास प्रतिशत
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में इस साल छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस साल का कुल पास प्रतिशत 92.71 प्रतिशत रहा है। लड़कों की तुलना में 3.29 प्रतिशत लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है।
यहां जानें सिटी वाइज छात्रों का पास प्रतिशत-
त्रिवेंद्रम - 98.83 प्रतिशत
बंगलुरू - 98.16 प्रतिशत
चेन्नई - 97.79 प्रतिशत
दिल्ली ईस्ट - 96.29 प्रतिशत
दिल्ली वेस्ट - 96.29 प्रतिशत
अजमेर - 96.01 प्रतिशत
चंडीगढ़ - 95.98 प्रतिशत
पंचकूला - 94.08 प्रतिशत
गुवाहाटी - 92.06 प्रतिशत
पटना - 91.20 प्रतिशत
भोपाल - 90.74 प्रतिशत
पुणे - 90.48 प्रतिशत
भुवनेश्वर - 90.37 प्रतिशत
नोएडा - 90.27 प्रतिशत
देहरादून - 85.39 प्रतिशत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।