CBSE 12th result 2022: सीबीएसई 12वीं में कानपुर की ज्योत्सना ने पाए 99.4 प्रतिशत अंक, 4-5 घंटे करती थीं पढ़ाई
सीबीएसई 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर रीजन में शीर्ष स्थान पर रहीं ज्योत्सना मिश्रा ह्यूमैनिटीज वर्ग से हैं। वह क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। सर पदमपत सिंघानिया एजुकेश
सीबीएसई 12वीं में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर रीजन में शीर्ष स्थान पर रहीं ज्योत्सना मिश्रा ह्यूमैनिटीज वर्ग से हैं। वह क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कमला नगर की छात्रा ज्योत्सना ने बताया कि वह घर पर 4.30 घंटे से लेकर 5.30 घंटे तक नियमित रूप से पढ़ाई करती थी। उनका मानना है कि दो टर्म के एग्जाम किसी छात्र के लिए फायदेमंद तो किसी के लिए नुकसान वाले रहे हैं। वैसे बोर्ड किसी का नुकसान नहीं चाहता है।
राजनीति और अर्थशास्त्र में विशेष रूचि रखने वाली ज्योत्सना का कहना है कि कोई सरकार पर्फेक्ट नहीं हो सकती। वर्तमान सरकार के काम काज ठीक है लेकिन परिणाम अगले कुछ वर्षों में मिलेंगे। उनका मानना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट को गंभीरता से लेना चाहिए यह इकोनॉमी को प्रभावित कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।