Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th Result 2022: 500 out of 500 marks to Tanya Singh of DPS Bulandshahr in CBSE 12th see full marksheet

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं में डीपीएस की तान्या सिंह को 500/500 मार्क्स, देखिए पूरी मार्कशीट

CBSE Board 12th Result 2022 Declared : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को कक्षा 12 टर्म-2 परीक्षा में डीपीएस की छात्र तान्या सिंह ने 500/500 स्कोर हासिल कर जिले का नाम रोशन कि

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 July 2022 08:40 PM
share Share

CBSE 12th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं परीक्षा 2022 के परिणाम 22 जुलाई 2022 को घोषित कर दिए गए। सीबीएसई की ओर इस साल टॉपर्स लिस्ट  जारी नहीं की गई लेकिन बुलंदशहर डीपीएस की छात्र तान्या सिंह ने 99.99 स्कोर हासिल कर जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। तान्या सिंह बुलंदशहर के डीपीएस की छात्रा हैं। तान्या सिंह के रिजल्ट में बेस्ट ऑफ फाइव की बात करें तो उन्हें 500/500 मार्क्स हासिल हुए हैं। तान्या सिंह पूरी मार्कशीट भी आगे देख सकते हैं।

डीपीएस छात्र तान्या सिंह के विषयवार मार्क्स:
विषय------------------------------लिखित ---प्रायोगिक--योग
अंग्रेजी (English Core)------------80 ----------20----100
इतिहास (History)-------------------80 -----------20----100
राजनीति शास्त्र (Political Science)--78 --------20----98
भूगोल (Geography)----------------70 ----------30----100
अर्थशास्त्र (Economics)-------------80 ---------20----100
हिन्दी संगीत गायन (Hindi Music Vocal)-30 -----70----100

आईएएस बनना चाहती हैं टॉपर तान्या-
टॉपर तान्या सिंह ने  मीडिया से बात करते  हुए  बताया कि उनकी सफलता के पीछे स्कूल के शिक्षकों और प्रिंसिपल की मेहनत है। जिन्होंने छात्रों के साथ कड़ी मेहनत की और समेशा सपोर्ट किया। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए वह प्रतिदिन अपना टार्गेट फिक्स करती और वह पूरा करने  के बाद ही सोती थीं। उन्होंने कहा कि जब तक उनका टार्गेट पूरा नहीं हो जाता चाहे कितना भी टाइम लगे वह सोती नहीं थीं। तान्या आगे किस फील्ड में करियर बनाना चाहिती हैं? इस प्रश्न पर उन्होंने  कहा कि वह आगे यूपीएससी परीक्षा पास करना चाहेंगी क्योंकि बचपन से उनका सपना है कि वह एक आईएएस अधिकारी बनें। उन्होंने बताया कि उनके घरवालों ने भी बहुत सपोर्ट किया। घर में तैयारी के दौरान किसी ने भी कभी भी डिस्टर्ब नहीं किया।

बुलंदशहर में दूसरे स्थान पर डीपीएस की छात्रा भूमिका सिंह, राधिका अग्रवाल व दीपिका बंसल ने 99.8 फीसदी अंक लाकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नेहा सोलंकी, ओजस्वी सिंघल और खनन सिंघल ने 99.4 फीसदी अंक लाकर जिले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा नोएडा के ऐमिटी इंटरनेशनल स्कूल के एक छात्र को भी 500/500 मार्क्स मिले हैं।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के कुछ घंटे बात दोपहर करीब दो बजे कक्षा 10 परीक्षा के परिणाम (CBSE Class X Exam Result 2022) भी जारी कर दिए गए। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर या आगे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं।

 


सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 92.71 रहा जो कि पिछली बार की तुलना में कुछ घटा है। देश में त्रिवेंद्रम जिले ने 98.83 पास प्रतिशत के साथ टॉप स्थान पर रहा। इसके बाद 98.16 फीसदी सफलता प्रतिशत के साथ बेंगलुरु दूसरे स्थान पर और 97.79 फीसदी के साथ चेन्नई तीसरे स्थान पर रहा। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में  ज्यादा रहा। लड़कियां जहां 94.54 फीसदी सफल हुईं वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 91.25 फीसदी रहा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें