Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th result 2021: 12th result will come in Digilocker

CBSE 12th result 2021: डिजिलॉकर में आएगा 12वीं का परीक्षा परिणाम

अगर आपके मन में भी सीबीएसई के 12वीं परीक्षा परिणाम से जुड़े सवाल हैं तो आप हिन्दुस्तान की हेल्पलाइन मेल आईडी पर अपने सवाल भेज सकते हैं। मेल आईडी hellohindustan@livehindustan.com है। इस हेल्पलाइन पर...

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीThu, 8 July 2021 07:46 AM
share Share

अगर आपके मन में भी सीबीएसई के 12वीं परीक्षा परिणाम से जुड़े सवाल हैं तो आप हिन्दुस्तान की हेल्पलाइन मेल आईडी पर अपने सवाल भेज सकते हैं। मेल आईडी hellohindustan@livehindustan.com है। इस हेल्पलाइन पर आए सवालों का जवाब दिया है अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल डा.सीबी मिश्रा ने---

डिजिटल लॉकर में आएगा 12वीं का परीक्षा परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं की परीक्षा का परिणाम  का फॉर्मूला सार्वजनिक करने के बाद अभिभावकों और छात्रों के मन में इसे लेकर दुविधा है। इन शंकाओं के समाधान और छात्रों के सभी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है, जिसमें विशेषज्ञ आपके सवालों के जवाब देंगे।

’  इस बार सीबीएसई के छात्र अपना परीक्षा परिणाम कैसे देख पाएंगे, क्योंकि उन्हें एडमिट कार्ड ही नहीं मिला है।    -खुशी सिंह
    यदि आपको एडमिट कार्ड नहीं मिला है तो आप अपने स्कूल के प्रिंसिपल से इस बारे में बात करें। स्कूल से आप एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकतीं हैं।

’  परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट होने के बाद जो छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठना चाहते हैं, क्या उनका पाठ्यक्रम 30 फीसदी कम आएगा?       -मोहम्मद सारिम
    आपने जो पाठ्यक्रम 2019-20 में पढ़ा होगा, उसी पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा आयोजित होगी।

’  सीबीएसई बोर्ड के परीक्षा परिणाम ऑफलाइन आएंगे या ऑनलाइन। अब तक हमारे पास एडमिट कार्ड नहीं है तो हम परीक्षा परिणाम कैसे देख पाएंगे? हमें अपना रोल नंबर भी पता नहीं है? -आकृति गौतम’  
    सीबीएसई परीक्षा परिणाम ऑनलाइन होगा। विद्यार्थियों के अंकपत्र डिजिटल लॉकर के अंदर आएंगे। यदि छात्र को डिजिटल लॉकर देखने में दिक्कत आती है तो वह स्कूल से संपर्क कर सकता है।

’  अगर मैं 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो गया और एडिशनल सब्जेक्ट की परीक्षा देना चाहता हूं कि वो मैं इसी साल दे सकता हूं कि अगले साल देना होगा? 
-आयुष’ 
    इस साल आपने जिन विषयों की परीक्षा देने के लिए परीक्षा फार्म भरा होगा, उनकी ही परीक्षा दे सकते हैं, एडिशनल विषय की परीक्षा देने के लिए आपको अगले वर्ष का इंतजार करना होगा, तभी परीक्षा दे सकते हैं।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें