Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th Exam : first time images questions will be in CBSE Class 12 Economics paper important questions

CBSE 12th Exam : सीबीएसई 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर में पहली बार आएंगे इस तरह के प्रश्न

CBSE 12th Exam : सीबीएसई 12वीं अर्थशास्त्र विषय में पहली बार चित्र वाले प्रश्न पूछे जायेंगे। यह चार अंकों का होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को सीबीएसई वेबसाइट पर डाले गये सैंपल पेपर से तैयारी करनी चाहिए

वरीय संवाददाता पटनाFri, 13 Jan 2023 02:20 PM
share Share

CBSE 12th Exam : सीबीएसई 12वीं अर्थशास्त्र विषय में पहली बार चित्र वाले प्रश्न पूछे जायेंगे। यह चार अंकों का होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को सीबीएसई वेबसाइट पर डाले गये सैंपल पेपर से तैयारी करनी चाहिए, क्योंकि बोर्ड ने सैंपल पेपर में चित्र वाले कई प्रश्न डाले हैं। इससे छात्रों को चित्र वाले प्रश्न और उसके उत्तर देने का तरीका पता चलेगा। इस बार अर्थशास्त्र में दो अंक के प्रश्न नहीं होंगे। छात्रों को प्रश्न पत्र पैटर्न को समझ कर उत्तर देना चाहिए। यह सलाह सीबीएसई 12वीं टेली काउंसिलिंग के दौरान डीएवी बीएसईबी के शिक्षक डॉ. कमलेश कुमार ने दी। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ कार्यालय में आयोजित 12वीं के वाणिज्य संकाय की टेली काउंसिलिंग के दौरान अर्थशास्त्र और इंटरप्रेन्योरशिप विषय के शिक्षक डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि इस बार प्रोवर्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर चैप्टर को हटा दिया गया है। 

छात्रों के प्रश्न का जवाब देते हुए शिक्षक डॉ. कमलेश कुमार ने कहा कि अर्थशास्त्र में केस स्टडी के प्रश्न की तैयारी समसमायिक घटनाओं जैसे आरबीआई, रूस-यूक्रेन युद्ध, जी-20 आदि की करनी चाहिए। इससे प्रश्न आ सकता है। अर्थशास्त्र में दो पार्ट में प्रश्न रहेगा। पार्ट-ए और पार्ट-बी के प्रश्न का उत्तर लिखने में यह ख्याल रखें कि एक पार्ट का उत्तर एक साथ दें। बहुविकल्पीय प्रश्न के उत्तर को बदले नहीं। छात्रों को लिखने का खूब अभ्यास करना चाहिए। कॉपी पर लिखकर उसे पूरा भरें। हर दिन खुद आकलन करें कि उनके लिखने के तरीके में बदलाव आया है कि नहीं। लिखावट स्पष्ट होनी चाहिए। 

अर्थशास्त्र विषय का प्रश्नपत्र पैटर्न 
कुल अंक - 100 
प्रोजेक्ट वर्क  -  20 अंक 
सैद्धांतिक परीक्षा  -  80 अंक 
बहुविकल्पीय वाले 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें दस प्रश्न माइक्रो इकोनॉमी से और दस प्रश्न इंडियन इकोनॉमी से रहेगा 
तीन अंक के चार प्रश्न रहेंगे। इनमें एक प्रश्न में विकल्प रहेगा। सभी प्रश्नों का उत्तर 60 से 80 शब्दों में देना है 
चार अंक के छह प्रश्न रहेंगे। इनमें दो प्रश्न में विकल्प रहेगा। उत्तर 80 से सौ शब्दों में देना है 
छह अंक के चार प्रश्न रहेंगे। इनमें दो प्रश्न में विकल्प रहेगा। उत्तर 100 से 150 शब्दों में देना है 

इंटरप्रेन्योरशिप का प्रश्न पत्र पैटर्न 
कुल अंक - 100 
प्रोजेक्ट वर्क  -  30 अंक 
सैद्धांतिक परीक्षा  -  70 अंक 
बहुविकल्पीय वाले 18 प्रश्न पूछे जायेंगे। 
दो अंक के छह प्रश्न रहेंगे। इनमें दो में विकल्प रहेगा 
तीन अंक के चार प्रश्न रहेंगे। इनमें दो प्रश्न में विकल्प रहेगा। 
चार अंक के पांच प्रश्न रहेंगे। इनमें दो प्रश्न में विकल्प रहेगा। 

अर्थशास्त्र में चैप्टर वार अंकों का वितरण 
पार्ट-ए --- माइक्रो इकोनॉमी 
नेशनल इनकम एंड रिलेटेड एग्रेगेट - दस अंक, मनी एंड बैंकिंग - छह अंक, इनकम एंड इंप्लायमेंट - 12 अंक, गर्वमेंट बजट एंड दी इकोनॉमी - छह अंक, बैलेंस ऑफ पेमेंट्स - छह अंक 
पार्ट-बी -----  इंडियन इकोनॉमी 
डेवलपमेंट एक्सपेरियेंस (1947-90) एंड इकोनॉमिक रिफॉर्स 1991 - 12 अंक, करेंट चैलेंजेज फेसिंग इंडियन इकोनॉमी -  20 अंक, डेवलपमेंट एक्सपेरियेंट ऑफ इंडिया -  -  आठ अंक 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें