CBSE 12th Exam 2021 : पीएम मोदी ने कहा, छात्रों को इस तनावपूर्ण माहौल में परीक्षा के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता
CBSE 12th Exam 2021 : केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते 10वीं के बाद सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया...
CBSE 12th Exam 2021 : केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते 10वीं के बाद सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, इससे समझौता नहीं किया जा सकता। छात्रों को कोविड-19 महामारी के इस तनावपूर्ण माहौल में परीक्षा देने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।
पीएम मोदी ने कहा, 'परीक्षा के आयोजन को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में जो चिंता है, उसे निश्चित तौर पर खत्म होना चाहिए। सभी हितधारकों को विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।'
पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट एक उपयुक्त व उचित क्राइटेरिया के आधार पर समयबद्ध तरीके से जारी किया जाएगा।
पिछले साल की तरह, यदि कुछ छात्र परीक्षा देने की इच्छा रखते हैं, तो स्थिति अनुकूल होने पर सीबीएसई द्वारा उन्हें ऐसा विकल्प प्रदान किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, '12वीं की परीक्षा रद्द करने का फैसला छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। कोविड-19 ने शैक्षणिक कैलेंडर को बुरी तरह प्रभावित किया है। बोर्ड परीक्षाओं के मुद्दे की वजह से छात्र, पेरेंट्स और टीचरों को काफी तनाव का सामना करना पड़ा है जिसका खत्म होना जरूरी है।'
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, निर्मला सीतारमण मौजूद थे। इसके अलावा कैबिनेट सचिव, स्कूली शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।