Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th compartment result released 94 percent students passed from Patna zone

सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट जारी, पटना जोन से 94 फीसदी छात्र उत्तीर्ण

CBSE 12th compartment result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया। रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है।

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 7 Sep 2022 10:51 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कंपार्टमेंट का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया। रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। पटना क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो पटना जोन से 94 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं बिहार की बात करें तो कुल आठ हजार 765 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें आठ हजार 123 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 अगस्त से शुरू की गई थी।

रिजल्ट जारी करने के साथ ही बोर्ड ने अंक सत्यापन का भी मौका दिया है। जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं वो नौ और दस सितंबर को अंक सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रति विषय छात्रों को पांच सौ रुपये देने होंगे। छात्र चाहें तो अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी भी ले सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने 15 सितंबर को आवेदन करने का मौका दिया है। इसके लिए छात्र को प्रति उत्तरपुस्तिका सात सौ रुपये देने होंगे। छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन भी करवा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 20 सितंबर को ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जायेगा। इसके लिए प्रति प्रश्न सौ रुपये शुल्क देने होंगे। बोर्ड की मानें तो जो छात्र अंक सत्यापन के लिए आवेदन करेंगे, वहीं उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करेंगे।

डिजी लॉकर में अंक पत्र और प्रमाण पत्र हुआ अपलोड

  • बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट देने वाले सभी छात्र और छात्राओं का अंक पत्र और प्रमाण पत्र के साथ माइग्रेशन प्रमाणपत्र को डिजी लॉकर में डाल दिया गया है। संबंधित छात्र अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें