Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th: CBSE asked schools to upload 12th practical and internal assessment marks by June 28

CBSE 12th: CBSE ने स्कूलों से कहा, 28 जून तक अपलोड करें 12वीं प्रैक्टिकल और इंटरनल असेस्मेंट के मार्क्स

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की परीक्षाओं के मार्क्स अपलोड करने की तारीख को आगे के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें लिखा है कि अब स्कूल...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 7 June 2021 01:58 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं की परीक्षाओं के मार्क्स अपलोड करने की तारीख को आगे के लिए बढ़ा दिया है। इसके लिए बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें लिखा है कि अब स्कूल प्रोजेक्ट, प्रैक्टिकल मार्क्स और इंटरनल असेस्मेंट के मार्क्स 28 जून तक अपलोड कर सकेंगे।

यही नहीं इंटरनल असेस्मेंट और प्रोजेक्ट वर्क का मोड भी बदलने को कहा है। अब पेंडिंग स्कूलों के प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क के लिए एग्जाम ऑनलाइन मोड में होंगे। इससे पहले मार्क्स अपलोड करने की तारीख 11 जून थी। 

आधिकारिक बयान में कहा है कि कुछ स्कूल कोरोना वायरस महामारी के कारण कई विषयों के स्कूल बेस्ड असेस्मेंट नहीं करवा पाए थे। इसलिए कुछ स्कूलों के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेस्मेंट नहीं पाएं। अब इन स्कूलों को ऑनलाइन ये परीक्षाएं लेने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही स्कूलों को मार्क्स अपलोड करने और लिंक उपलब्ध कराने की तारीख 28 जून दी गई है। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें