Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 12th accountancy term 1 exam : Reports on class 12 grace marks decision fake says cbse board

सीबीएसई ने कहा, 12वीं परीक्षा में ग्रेस मार्क्स देने वाला मैसेज फर्जी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक फर्जी ऑडियो के खिलाफ मंगलवार को छात्रों को आगाह किया, जिसमें दावा किया गया है कि 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी की परीक्षा में...

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीTue, 14 Dec 2021 10:10 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक फर्जी ऑडियो के खिलाफ मंगलवार को छात्रों को आगाह किया, जिसमें दावा किया गया है कि 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी की परीक्षा में त्रुटि के कारण छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाएंगे। बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ''यह बोर्ड के संज्ञान में लाया गया है कि परीक्षा नियंत्रक के नाम से एक ऑडियो संदेश का कथित हवाला देते वाली फर्जी रिपोर्ट प्रसारित हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि 12वीं कक्षा के अकाउंटेंसी की पहली टर्म की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में छह ग्रेस अंक तक दिए जाएंगे।''

उसने कहा, ''खबरों में प्रकाशित सामग्री पूरी तरह निराधार और झूठी है। किसी भी रिपोर्टर ने इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई से बात नहीं की और बोर्ड ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। अत: सीबीएसई जनता को अपने निहित स्वार्थों वाली ऐसी अपुष्ट खबरों के जाल में न फंसने को लेकर आगाह करती है।''
    
कथित ऑडियो संदेश में नियंत्रक ने कहा, ''छात्रों चिंता मत करो, अगर आपने 31 सवालों में से 28 का सही जवाब दिया है तो आपको करीब 38 अंक मिलेंगे। सीबीएसई छात्रों को छह ग्रेस अंक तक देगी।''
    
इससे एक दिन पहले बोर्ड ने 10वीं कक्षा की एक परीक्षा के प्रश्न पत्र में लैंगिक रूढ़िवादिता और प्रतिगामी नियमों पर आलोचनाएं होने के बाद कहा था कि उसने परीक्षा के पर्चे से विशेष गद्यांश और उससे जुड़े प्रश्नों को हटा दिया गया है और  वह उक्त प्रश्नों के लिए छात्रों को पूर्ण अंक प्रदान करेगा।
    
बोर्ड ने प्रश्नपत्र तैयार करने की प्रक्रिया की पूरी समीक्षा करने और उसे मजबूत करने के लिए एक समिति गठित करने की भी घोषणा की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें