CBSE 10th Exam 2022 : सीबीएसई 10वीं का इंग्लिश का पेपर आज, 40 नंबर का होगा प्रश्न पत्र
CBSE 10th Exam 2022: आज सीबीएसई 10वीं का इंग्लिश का पेपर है। सीबीएसई 10वीं इंग्लिश का पेपर 40 अंकों का होगा और इसमें तीन सेक्शन होंगे- रीडिंग (10 अंक), राइटिंग और ग्रामर (10 अंक), और लिटरेचर (20 अंक)।
CBSE 10th Exam 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की दूसरे चरण की परीक्षा मंगलवार को देशभर और विदेशों में दो साल बाद फिजिकल मोड में शुरू हो गई। मंगलवार को कक्षा 12 के लिए उद्यमिता और सौंदर्य और कल्याण का पेपर था, जबकि कक्षा 10 के लिए छह विषयों पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। इन विषयों को कम संख्या में लेने के कारण परीक्षा केंद्र पर बहुत भीड़ नहीं थी। लेकिन आज सीबीएसई 10वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर है जो काफी महत्वपूर्ण है।
सीबीएसई 10वीं टर्म-2 परीक्षा 120 मिनट की होगी। यह सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई 10वीं इंग्लिश का पेपर 40 अंकों का होगा और इसमें तीन सेक्शन होंगे- रीडिंग (10 अंक), राइटिंग और ग्रामर (10 अंक), और लिटरेचर (20 अंक)।
- परीक्षार्थियों को मास्क पहनकर कोविड-19 गाइडलाइंस के साथ परीक्षा देनी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। परीक्षार्थियों को अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र 30 मिनट पहले पहुंचना होगा।
- छात्रों को किसी भी सूरत में सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं सुबह 10:10 बजे वितरित किए जाएंगे। कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार टर्म -2 बोर्ड परीक्षा के दौरान केवल 18 छात्रों को एक कमरे में बैठने की अनुमति है। ये छात्र तीन पंक्तियों में होंगे। एक पंक्ति में छह छात्र बैठेंगे।
- छात्र किसी तरह की जूलरी, बड़े बटन वाले कपड़े नहीं पहनकर आएंगे। मोबाइल फोन या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, घड़ी या कैलकुलेटर को परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
- इस बार देश-विदेश मिलाकर 7,406 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं के 21.16 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा दे रहे हैं जबकि 6,720 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं के 14.54 लाख छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
- बोर्ड ने यह भी फैसला किया कि जो छात्र अपने पहले सत्र की परीक्षा में अनुपस्थित थे, उनका परिणाम दूसरे सत्र के आधार पर होगा। बोर्ड अभी उन लोगों के परिणामों की गणना के तौर-तरीकों पर काम कर रहा है, जो दोनों टर्म परीक्षाओं में चूक गए थे।
- एक अधिकारी का कहना है कि अभी तक की व्यवस्था के अनुसार, इन छात्रों को अगले साल या तो नियमित या निजी उम्मीदवारों के रूप में उपस्थित होना होगा, लेकिन हम अब भी तौर-तरीकों पर काम कर रहे हैं कि क्या ऐसे छात्रों को कोई समाधान प्रदान किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।